पथरी। ऊर्जा निगम की ओर से बादशाहपुर में शिविर लगाकर बकाया बिल वसूल किया गया। साथ ही उपभोक्ताओं की समस्याएं भी सुनी। कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में 50 हजार रुपये से अधिक बकाया बिल पर बकायेदारों का कनेक्शन भी काटा गया। ऊर्जा निगम के एसडीओ प्रवेश कुमार ने कहा कि गांव-गांव में अभियान चलाकर बकायेदारों से वसूली की जा रही है। बिल जमा नहीं होने पर कनेक्शन काटे जा रहे हैं। बताया कि टीम ने बादशाहपुर और नसीरपुर कलां में दस बकायेदारों के बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटे हैं।