श्रीदेव सुमन विवि का दीक्षांत समारोह शुरू हो गया है। कुलाधिपति/राज्यपाल ले. जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने समारोह का शुभारंभ किया।
श्रीदेव सुमन विवि के पांचवें दीक्षांत समारोह में 21230 छात्र-छात्राओं को स्नातक व परास्नातक की उपाधियां दी जाएंगी। समारोह में 81 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक भी दिए जाएंगे। दीक्षांत समारोह के आयोजन के लिए विवि प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। श्रीदेव सुमन विवि के दीक्षांत समारोह का मंगलवार को पं. ललित मोहन शर्मा परिसर स्थित ऑडीटोरियम में बतौर मुख्यतिथि पहुंचे कुलाधिपति/राज्यपाल ले. जनरल (सेनि.) गुरमीत सिं और विशिष्ठ अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया।