शिमला। राजधानी में अवैध निर्माण करने वाले भवन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए नगर निगम की टीमें अब खुद ही हथौड़ा लेकर वार्डाें में उतर गई हैं। निगम टीमों ने शुक्रवार को संजौली और ढली में तीन अवैध निर्माण गिराए। इससे भवन मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है। चुनाव के दौरान होने वाले अवैध निर्माण को रोकने के लिए नगर निगम को सख्त आदेश जारी हुए हैं। इसी कड़ी में निगम ने संजौली में दो भवन मालिकों को अवैध निर्माण हटाने के आदेश जारी हुए थे। यहां एक भवन मालिक ने अपने भवन में स्टोरनुमा पार्किंग बना दी थी जबकि दूसरे ने दुकान तैयार कर दी थी। निगम के आदेश के बाद शुक्रवार को दोनों भवन मालिकों ने खुद ही अवैध निर्माण तोड़ दिया। निगम की एक टीम ढली पहुंची और यहां भी कार्रवाई की। यहां एक भवन मालिक दो मंजिला मकान बना रहा था। यह पूरा निर्माण अवैध पाया गया। निगम ने दोनों मंजिलें तोड़ने के आदेश जारी किए थे। आदेश नहीं माने तो निगम टीम ने खुद ही कई पिलर तोड़ दिए। हालांकि, शाम तक भवन मालिक कोर्ट से स्टे ऑर्डर ले आया जिसके बाद तोड़ने का काम बंद किया है। नगर निगम का कहना है कि अवैध निर्माण पर शहर में कार्रवाई जारी रहेगी। सभी कनिष्ठ अभियंताओं को रोजाना फील्ड में जाकर अवैध निर्माण पर कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं।
Related Posts
ग्राम समाज की भूमि पर बनी अवैध कॉलोनी ध्वस्त, टीम से नोकझोंक
हरिद्वार/बहादराबाद। बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बढेड़ी राजपुतान में ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा कर बनाई गई कॉलोनी को रविवार को एचआरडीए-प्रशासन की टीम ने जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। करीब सवा दो बीघा भूमि को कब्जा मुक्त कराया। कुछ कब्जेधारी टीम से भिड़ गए। इस बीच टीम से नोकझोंक भी हुई। हंगामा बढ़ने […]
एक करोड़ के नकली स्टाम्प के साथ मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 84 साल का कमरुद्दीन 40 साल से कर रहा था धंधा
इनके पास से एक करोड़ 52 हजार 30 रुपये के नकली स्टाम्प के अलावा छपाई मशीन, यूपी व बिहार के गैर-न्यायिक स्टाम्प, एक लैपटॉप, सौ पैकेट इंक, पेपर कटर मशीन और सादे कागज बरामद हुए हैं। पुलिस ने नकली स्टाम्प बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 84 वर्षीय मोहम्मद कमरुद्दीन समेत सात शातिरों को […]
सर्किट हाउस को मिली मंजूरी, 36 करोड़ से बनेगा तीन मंजिला भवन
रुद्रपुर। आचार संहिता के पूर्व रुद्रपुर में सर्किट हाउस की मंजूरी मिल गई है। इसके लिए 36 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इस धनराशि से निर्माण इकाई पेयजल निर्माण निगम ने 15 मार्च को मंडी भवन के पीछे प्रस्तावित भूमि पर कार्य भी शुरू कर दिए। सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री शूइट, वीआईपी शूइट और […]