सड़क कटिंग कर सुरक्षा इंतजाम करना भूला विभाग

उत्तरकाशी। लोनिवि की ओर से सड़क की कटिंग के बाद सुरक्षात्मक कार्य नहीं किए गए हैं, जिससे ग्रामीणों को खतरे में आवागमन करना पड़ रहा है। विभाग ने जल्द इस ओर ध्यान नहीं दिया तो बरसात में एक बार फिर सड़क का मलबा मुसीबत बन सकता है। नगल गांव के राममूर्ति सिलवाल, पुष्पानंद भट्ट, विरेंद्र भट्ट, कैलाश, मोहनलाल का कहना है कि उनके गांव के लिए लोनिवि ने 2022 में तीन किमी सड़क की कटिंग की थी। इस दौरान विभाग ने सुरक्षात्मक कार्य नहीं किए, जिससे गांव के पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि एक वर्ष का समय बीतने वाला है, लेकिन लोनिवि की ओर से अभी तक सड़क कटिंग के बाद सुरक्षात्मक कार्य नहीं किए गए हैं। वहीं पैदल मार्ग अभी तक क्षतिग्रस्त हैं। सड़क कटिंग के मलबे के कारण कई भवनों को भी खतरा बना हुआ है। उसके लिए भी अभी तक सुरक्षात्मक कार्य नहीं किए गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इधर, लोनिवि के ईई रजनीश कुमार सैनी का कहना है कि नगलगांव के मोटर मार्ग के कटिंग के लिए ही पहले धनराशि स्वीकृत हुई है। वहीं सुरक्षात्मक कार्यों के लिए विभाग शासन को प्रस्ताव भेज रहा है। प्रस्ताव पारित होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *