उत्तरकाशी। लोनिवि की ओर से सड़क की कटिंग के बाद सुरक्षात्मक कार्य नहीं किए गए हैं, जिससे ग्रामीणों को खतरे में आवागमन करना पड़ रहा है। विभाग ने जल्द इस ओर ध्यान नहीं दिया तो बरसात में एक बार फिर सड़क का मलबा मुसीबत बन सकता है। नगल गांव के राममूर्ति सिलवाल, पुष्पानंद भट्ट, विरेंद्र भट्ट, कैलाश, मोहनलाल का कहना है कि उनके गांव के लिए लोनिवि ने 2022 में तीन किमी सड़क की कटिंग की थी। इस दौरान विभाग ने सुरक्षात्मक कार्य नहीं किए, जिससे गांव के पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि एक वर्ष का समय बीतने वाला है, लेकिन लोनिवि की ओर से अभी तक सड़क कटिंग के बाद सुरक्षात्मक कार्य नहीं किए गए हैं। वहीं पैदल मार्ग अभी तक क्षतिग्रस्त हैं। सड़क कटिंग के मलबे के कारण कई भवनों को भी खतरा बना हुआ है। उसके लिए भी अभी तक सुरक्षात्मक कार्य नहीं किए गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इधर, लोनिवि के ईई रजनीश कुमार सैनी का कहना है कि नगलगांव के मोटर मार्ग के कटिंग के लिए ही पहले धनराशि स्वीकृत हुई है। वहीं सुरक्षात्मक कार्यों के लिए विभाग शासन को प्रस्ताव भेज रहा है। प्रस्ताव पारित होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Related Posts
भू-कानून को लेकर ऋषिकेश में स्वाभिमान महारैली…सड़कों पर उतरे हजारों लोग
मूल निवास, भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति की ओर से आज ऋषिकेश में स्वाभिमान महारैली निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में समिति के सदस्य एकत्रित हुए। इस दाैरान सरकार से मूल निवास, भू-कानून की मांग की। साथ ही प्रदेश में बढ़ते नशे के अपराध को दूर करने की भी मांग की। महारैली आईडीपीएल से त्रिवेणीघाट तक […]
टिहरी बांध की झील में समाया ब्लॉक रोड का दस मीटर हिस्सा
चिन्यालीसौड़। टिहरी बांध की झील का जलस्तर बढ़ने से ब्लॉक रोड का करीब दस मीटर हिस्सा झील में समा गया है। वहीं, आवासीय भवनों में भी नई दरारें उभरने लगी है। इससे लोगों में भय का माहौल है। प्रभावितों ने टीएचडीसी के सुरक्षात्मक उपाय नहीं किए जाने पर रोष जताया है। पिछले कुछ दिनों से […]
सरकारी भूमि पर खनन करने का आरोप, पूर्व प्रधान सहित कई पर मुकदमा
कुछ लोगों ने बाणगंगा नदी के निकट स्थित खनन किया जा रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए हलका लेखपाल अंजू को मौके पर भेजकर मामले की जांच कराई गई थी। सरकारी भूमि पर अवैध खनन करने के मामले में पूर्व प्रधान समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हलका लेखपाल […]