विकासनगर। एमडीडीए की टीम ने बुधवार को सहसपुर ब्लॉक के सभावाला में 48 बीघा भूमि पर अवैध रूप से बने निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। बिना नक्शा पास करवाए निर्माण कार्य किया जा रहा था। दोनों प्लॉट पर लोगों को सचेत करने के लिए बोर्ड लगाए जा रहे हैं। एमडीडीए के सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज ने टीम के साथ सहसपुर ब्लॉक क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ अभियान चलाया। टीम शिमला बाईपास रोड स्थित सभावाला पहुंची। यहां मोहम्मद इसरार और गुलजार 40 बीघा भूमि पर अवैध निर्माण कर रहे थे। टीम ने जेसीबी से प्लॉट की नींव को तोड़ दिया। यहीं पास में ही यशपाल आठ बीघा भूमि पर अवैध निर्माण कर रहे थे। टीम ने प्लॉट में बने निर्माण को ध्वस्त कर दिया। टीम में जेई युगांत रावत, सुपरवाइजर अमरलाल भट्ट, अजय और पुलिसकर्मी शामिल रहे।
Related Posts
पीएम किसान सम्मान निधि… ई-केवाईसी न होने से एक लाख किसानों के खातों में नहीं आई रकम
वर्तमान में प्रदेश के 771567 किसानों को किसान सम्मान निधि मिल रही है। कुछ किसान ऐसे है जिनकी ई-केवाईसी नहीं हो पाई या उनके दस्तावेजों में भिन्नता है। जिस कारण उन्हें योजना में मिलने वाली सम्मान निधि नहीं मिल रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ई-केवाईसी न करने और आधार नंबर, बैंक […]
नौ दुकानदारों के चालान कर 12,700 का जुर्माना वसूला
नगर निगम प्रशासन की टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक व गंदगी के खिलाफ अभियान चलाते हुए नौ दुकानदारों के चालान कर कुल 12,700 रुपये का जुर्माना वसूला है। सोमवार को सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने लाजपत राय मार्ग व आईएसबीटी में चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें सिंगल यूज […]
जागेश्वर में सड़क चौड़ीकरण के लिए कटेंगे देवदार के 1000 पेड़
03 किमी चौड़ीकरण होना है आरतोला से जागेश्वर तक की सड़क का अल्मोड़ा। जागेश्वर में मास्टर प्लान के तहत हो रहे सड़क चौड़ीकरण के लिए करीब 1000 देवदार के पेड़ों को काटने की तैयारी की जा रही है। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग ने चौड़ीकरण की जद में आ रहे पेड़ों का चिह्नीकरण करना शुरू […]