बहादराबाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादराबाद का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है। जल्द ही अस्पताल भवन स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर होते ही अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं शुरू हो जाएंगी। इसका फायदा क्षेत्र के 50 गांव की हजारों की आबादी को मिलेगा। सीएचसी पुराने जर्जर हो चुके भवन में मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बहादराबाद ब्लॉक के करीब 50 गांवों की आबादी को स्वास्थ्य सेवा मुहैया करवाने के लिए दो दशक पूर्व बहादराबाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया गया था। इसमें मरीजों के लिए दस बेड की सुविधा है। समय बीतने के साथ अस्पताल का भवन जर्जर हो चुका है। जिस कारण लोगों को उपचार के लिए बहादराबाद से 10 किमी दूर जिला अस्पताल में उपचार करवाने पहुंचना पड़ रहा है।
आधिकारिक कोट—
अस्पताल के नए भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है। कार्यदायी संस्था कभी भी स्वास्थ्य विभाग को नए भवन को हैंडओवर कर सकती है। इसके लिए विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जा चुकी है। अस्पताल के बेहतर संचालन के लिए अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी।