रुद्रपुर। साइबर ठग ने लोन देने का झांसा देकर एक युवक से 1.64 लाख की ठगी कर ली। पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ केस दर्ज किया है। वार्ड 10 गोलमढ़ैया ठाकुरनगर निवासी ओमकार सिंह ने कहा कि उसका बरेली के बहेड़ी स्थित एसबीआई और एक्सिस बैंक में खाता है। बीते साल 16 दिसंबर को उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया था। कॉलर ने खुद को शटलकॉक कंपनी का कर्मचारी बताया था। उसने कहा है कि वे प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत साढ़े तीन लाख रुपये का लोन दिला सकते हैं और उसमें 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी।उसको लोन की जरूरत थी। ऐसे में उसने साढ़े तीन लाख के लोन के लिए हामी भर दी। कर्मचारी ने फाइल चार्ज के लिए 25 हजार रुपये मांगे तो उसने गूगल पे से कॉलर के बताए खाते में रुपये जमा करा दिए थे। इसके बाद 30 दिसंबर 2023 से 26 फरवरी 2024 के बीच कुल 1,64,670 रुपये विभिन्न चार्जों के नाम पर बताए गए खातों में डाल दिए। जब उसने लोन के बारे में जानकारी ली तो फिर से रुपयों की मांग की गई। इस पर उसे ठगी का अहसास हुआ था। पुलिस ने ठग के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Related Posts
फर्जी खातों से 60 करोड़ की हेराफेरी..व्यापारी समेत दो हिरासत में- ऑनलाइन जुएं से जालसाजी का शक
अभी तक की पूछताछ में पता चला है कि एक आरोपी सिद्धार्थनगर का रहने वाला है, जिसके संपर्क में मुंबई के कई लोग हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के लोगों के भी शामिल होने की आशंका है। पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है। ऑनलाइन जुआ के जरिए […]
हेली सेवा जून तक फुल…अब भूल से भी न करें ये गलती, यहां जानें बुकिंग का सही तरीका
चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा बुकिंग फुल हो गई है। अब टिकट के लिए इंटरनेट पर कोशिश की गई तो आपकी जेब खाली हो सकती है। चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा की बुकिंग आगामी जून तक फुल हो गई है। ऐसे में अगर अब इंटरनेट पर बुकिंग का प्रयास किया तो जेब खाली भी हो सकती है। देशभर […]
उत्तराखंड में साइबर हमला…सीएम हेल्पलाइन समेत 90 वेबसाइट रहीं बंद, सरकारी कामकाज ठप
साइबर हमला इतना खतरनाक था कि सिक्योर इंटरनेट सर्विस यूके स्वान के अलावा सबसे अहम स्टेट डाटा सेंटर भी इसकी जद में आ गया। देखते ही देखते एक के बाद एक सरकारी वेबसाइटें बंद होती चलीं गईं। उत्तराखंड में बृहस्पतिवार की सुबह अचानक हुए साइबर हमले में सूबे का पूरा आईटी सिस्टम ठप हो गया। सरकारी […]