एमडीडीए की टीम ने मंगलवार को तहसील क्षेत्र के बड़ा रामपुर में सात बीघा भूमि पर हुई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। वहीं, सेलाकुई में तीन निर्माणाधीन दुकानों और एक हॉस्टल को सील किया। एक आवासीय भवन के ऊपर दो मंजिला निर्माण की भी सीलिंग की कार्रवाई की। टीम ने पूर्व में कॉलोनाइजर और भवन निर्माता को नोटिस जारी किया था, लेकिन काम नहीं रोका गया था। एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देश पर टीम ने तहसील क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग और निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया। सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज के नेतृत्व में टीम सबसे पहले बड़ा रामपुर पहुंची। यहां सुमन और समीर सात बीघा भूमि पर अवैध रूप से प्लॉटिंग कर रहे थे। टीम ने प्लॉटिंग पर बनाई गई सीसी सड़क और प्लॉट की चहारदीवारी को जेसीबी से तोड़ दिया। इसके बाद कैंचीवाला में एक आवासीय भवन के ऊपर अवैध रूप से बनाए जा रहे दो मंजिला निर्माण को सील कर दिया। यहां प्रभात कुमार, सिकंदर और मीना की ओर से निर्माण किया जा रहा था। एमडीडीए की टीम ने चकराता रोड पर सेलाकुई मार्केट के पास तीन निर्माणाधीन दुकानों को सील किया। दुकानों का निर्माण अरुण प्रकाश भट्ट कर रहे थे। टीम ने सेलाकुई में हिमगिरी होटल के पास एक निर्माणाधीन हॉस्टल भी सील किया। इसका निर्माण अविनाश कुमार करवा रहे थे। एमडीडीए के उपाध्यक्ष ने बताया, बिना नक्शा पास करवाए निर्माण कार्य किया जा रहा था। बताया कि अवैध प्लॉटिंग और निर्माण को चिह्नीकरण का कार्य लगातार किया जा रहा है।
Related Posts
मनेरा क्षेत्र में डेढ़ करोड़ की लागत से लगेगा ट्यूबवेल
उत्तरकाशी। नगर पालिका के मनेरा क्षेत्र में पेयजल किल्लत नहीं रहेगी। जल संस्थान उत्तरकाशी ने मनेरा क्षेत्र में ट्यूबवेल (नलकूप) निर्माण की योजना बनाई है। इसके लिए करीब डेढ़ करोड़ की डीपीआर तैयार कर प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। पालिका बाड़ाहाट (उत्तरकाशी) में शामिल मनेरा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति प्राकृतिक स्रोत से आने वाली […]
आपका मूलांक, शुभ अंक और लकी कलर कौन सा है। rudrani nath mahraj
अंक ज्योतिष द्वारा अंकों के माध्यम से व्यक्ति के विषय एवं उसके भविष्य को जानने का प्रयास किया जाता है। उदाहरण के लिए समझिए यदि किसी व्यक्ति का जन्म 23 अप्रैल को हुआ है तो उसकी जन्म तारीख के अंकों का योग 2+3=5 आता है। यानि 5 उस व्यक्ति का मूलांक कहा जाएगा। अगर किसी […]
सरकारी जमीनों से कब्जा हटाने की राह में अफसर ही रोड़ा
सरकारी जमीनों से कब्जा हटवाने की राह में अफसर ही सबसे बड़ा रोड़ा बन रहे हैं। अफसर अवैध कब्जों को हटाने के बजाय पीपी एक्ट में कार्यवाही कर रहे हैं। इससे कब्जा तत्काल नहीं हट पा रहा। सरकारी भवनों से कब्जेदारों का कब्जा हटवाने के लिए पीपी एक्ट का पालन किया जाता है। इसके अंतर्गत […]