सिंचाई के नाम पर 95 लाख खर्च, फिर भी सूख रही ग्रामीणों की खेती

लघुडाल खंड श्रीनगर की ओर से ग्राम पंचायत सिंदुडी का तोक गांव बैरागढ़ में वर्ष 2020-21 में 95 लाख रुपये की लागत से बनी लिफ्ट सिंचाई योजना का लाभ धरातल पर ग्रामीणों को नहीं मिला। आधा अधूरा निर्माण कार्य होने से आज भी ग्रामीणों के खेत बंजर और सूखे पड़े हुए हैं। 95 लाख का दुरुपयोग होने पर गांव के पूर्व प्रधान अरुण जुगलान ने सीएम पोर्टल पर इसकी शिकायत की है। ग्राम पंचायत सिंदुडी के पूर्व प्रधान अरुण जुगलान ने बताया कि लक्ष्मणझूला से करीब 12 किमी दूर लक्ष्मणझूला-सिलोगी मोटर मार्ग पर यमकेश्वर ब्लॉक का बैरागढ़ गांव पड़ता है। गांव में 40 से 50 परिवार रहते हैं। वर्ष 2014 में आई आपदा के कारण गांव की ज्यादातर सिंचाई नहरें क्षतिग्रस्त हो गई थीं। जिसके कारण किसानों को खेती के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। ऐसे में कई परिवार यहां से पलायन कर गए। गांव में पलायन को रोकने के लिए ग्रामीणों ने गांव में लिफ्ट सिंचाई योजना की मांग की थी। वर्ष 2020-21 में लघुडाल खंड श्रीनगर को बैरागढ़ गांव में लिफ्ट सिंचाई योजना के काम के लिए करीब 95 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति मिली।विभाग की ओर से यहां निर्माण कार्य भी शुरू कराया गया, लेकिन अभी तक योजना के नाम पर मात्र एक भवन तैयार हुआ है। विभाग के अधिकारी कागजों पर योजना पूरी होना बता रहे हैं। खेतों में पानी की सप्लाई के लिए अभी तक यहां पेयजल टैंक भी नहीं बनाया गया है। विभागीय अधिकारियों ने सरकारी धन का दुरुपयोग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *