सिंचाई विभाग ने 150 साल पुराना पुल किया बंद, 50 हजार की आबादी होगी प्रभावित, ग्रामीणों में आक्रोश

सिंचाई विभाग के 150 साल पुराना पुल बंद करने से ग्रामीणों में रोष है। इससे 50 हजार की आबादी प्रभावित होगी।

Irrigation Department closed 150 years old bridge 50 thousand population will be affected Libberhedi Roorkee

लिबरहेड़ी गांव में अंग्रेजी सरकार द्वारा बनाए गए गंग नहर के पुल को सिंचाई विभाग ने सोमवार की शाम को बंद कर दिया। हालांकि ग्रामीणों ने इसका जमकर विरोध भी किया। लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में लोगों की एक न चली। विभाग ने पुल पर दीवार लगाकर आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दी है। इससे अब करीब 50 की आबादी प्रभावित होगी। सिंचाई विभाग का कहना है कि लगभग 150 साल पुराने पुल की अवधि समाप्त हो चुकी है और वह पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। जिसे देखते हुए विभाग ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पुल पर दीवार खड़ी कर दी है। वहीं, ग्रामीण का कहना है कि सिंचाई विभाग को पहले दूसरा पुल बनवाना चाहिए था। क्योंकि पुल के बंद होने से ग्रामीणों को तीन से पांच किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ेगा। साथ ही पुल पार बच्चों का स्कूल है और पुल बंद होने से छोटे बच्चों को कई किलोमीटर का रास्ता तय करने के बाद ही स्कूल जाना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *