रुद्रप्रयाग। यूकेडी ने केदारनाथ यात्रा में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने, रेल परियोजना में युवाओं को रोजगार मुहैया कराने और ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ भूस्खलन जोन के सुधारीकरण की मांग की। उन्होंने इस संबंध में एडीएम को ज्ञापन भी सौंपा।उक्रांद के जिलाध्यक्ष बीबी ममगाईं के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा से भेंट कर उन्हें मांगों का ज्ञापन सौंपा। कहा कि केदारनाथ यात्रा में सोनप्रयाग एवं सीतापुर टैक्सी पार्किंग प्रीपेड काउंटर व्यवस्था, यात्रा मार्ग पर लगने वाले टेंट और हेली सेवाओं के संचालन में स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता दी जाए। पहाड़ की भौगोलिक स्थितियों को देखते हुए उक्त कार्यों में प्राथमिकता देते हुए नियमों एवं शर्तें यहां के युवा व व्यापारियों को देखते हुए निर्धारित की जाए।
Related Posts
पीएम मोदी की सौगात: उत्तराखंड में 40 करोड़ से होगा इन तीन रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास, मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं
वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार प्रकट किया। उत्तराखंड के टनकपुर, काशीपुर और कोटद्वार रेलवे स्टेशन का 40 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे 554 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास योजना का वर्चुअल शिलान्यास […]
कैसे बनेगा ग्रीन कार्ड चारधाम यात्रा
चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश में ग्रीन कार्ड बनाने का काम शुरू हो गया है। एआरटीओ कार्यालय में हवन के बाद ग्रीन कार्ड बनाने का काम शुरू किया गया। पहले ही दिन सर्वर ने धोखा दे दिया जिससे केवल एक ग्रीन कार्ड जारी हो पाया। शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक […]