सीएम धामी ने सेलाकुई में की जनसभा, कहा-देश-प्रदेश में दो इंजन काम कर रहे, तीसरा भी जोड़ दीजिए

सीएम ने कहा कि जैसे विधायक मुन्ना सिंह चौहान को विधानसभा भेज कर लोगों ने विकासनगर में पुराना मिथक तोड़ा था। ऐसे ही भाजपा प्रत्याशियों को भी जीत का आशीर्वाद देना है।

Nikay Chunav: CM Dhami held a public meeting in Selaqui Dehradun

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सेलाकुई में आयोजित जनसभा में कहा, चुनाव आचार संहिता के कारण वह घोषणा नहीं करेंगे, लेकिन क्षेत्र के विकास के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं। कहा, यहां कूड़ाघर प्रमुख समस्या है, जिसका हल निकाला जाएगा। कहा, देश और प्रदेश में दो इंजन काम कर रहे हैं, अब निकाय का तीसरा इंजन भी इसमें जोड़ दीजिए। हरबर्टपुर में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा, जैसे विधायक मुन्ना सिंह चौहान को विधानसभा भेज कर लोगों ने विकासनगर में पुराना मिथक तोड़ा था। ऐसे ही भाजपा प्रत्याशियों को भी जीत का आशीर्वाद देना है। सोमवार को सेलाकुई के मुख्य बाजार स्थित दुर्गा कॉम्प्लेक्स में सीएम ने भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी भगत सिंह राठौर के समर्थन में जनसभा की। कहा, कांग्रेस ने सदैव तुष्टीकरण की राजनीति की है। क्षेत्र की कुछ चुनौतियां और समस्याएं हैं। वह उन्हें भली भांति समझते हैं। कहा, लंबे समय से कूड़ाघर की समस्या बनी हुई है। वह समस्या को हल करना चाहते हैं। उसके लिए रास्ता भी निकालेंगे। कहा, वह और विधायक सहदेव सिंह पुंडीर मिलकर प्रयास कर रहे थे। क्षेत्र में अच्छा खेल मैदान भी होना चाहिए। भविष्य में इसके लिए व्यवस्था की जाएगी। कहा, चुनाव के कारण आचार संहिता लगी है, इसलिए वह घोषणा नहीं, बल्कि क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास करेंगे। कहा, विधायक सहदेव सिंह पुंडीर के बाद अब आपको भगत को भी जिताना है। उसके बाद सीएम ने हरबर्टपुर चौक के पास भाजपा की पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी नीरू देवी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। कहा, सरकार ने प्रदेश में दंगा रोधी कानून लागू किया। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले दंगाइयों से अब पाई-पाई वसूल की जाएगी। कहा, सतत विकास में देश में उत्तराखंड नंबर एक पर रहा। हमने प्रदेश में 33 फीसदी राजस्व को बढ़ाया। पेपर लीक मामले में दोषियों को जेल भेजा और एक मजबूत नकल विरोध कानून भी बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *