सेल्फी लेने के चक्कर में मनसा देवी पहाड़ी से नीचे गिरी महिला, परिवार के साथ दर्शन के लिए आई थी

परिवार के साथ एक महिला दर्शन के लिए मनसा देवी आई थी। इसी दौरान सेल्फी लेते वक्त वह पहाड़ी से नीचे गिर गई।Woman fell down from Mansa Devi hill while trying to take a selfie in Haridwar Uttarakhand News in hindi

सेल्फी लेते हुए एक महिला अचानक मनसा देवी की पहाड़ी से नीचे गिर गई। करीब 70 मीटर ऊंचाई से गिरने के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना मिलते ही पुलिस में महिला को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भिजवाया। जहां से उसकी हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, घटना शनिवार की सुबह की है। जब मुजफ्फरनगर से एक परिवार मनसा देवी मंदिर में दर्शन करने के लिए आया था। रेशु (28) पत्नी प्रदीप कुमार निवासी मुजफ्फरनगर यूपी पहाड़ी पर सेल्फी लेने लगी। सेल्फी लेते वक्त अचानक महिला का पैर फिसल गया और वह 70 मीटर ऊंची पहाड़ी से नीचे गिर गई।सड़क पर महिला के गिरते ही अन्य यात्रियों ने शोर मचा दिया। इस बीच हरिद्वार पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही हरिद्वार कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा और चेताककर्मी सौरभ नौटियाल तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। 108 एम्बुलेंस की मदद से महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया है।  एसएचओ कुंदन सिंह राणा ने बताया कि महिला को अस्पताल में भिजवाया गया है। सेल्फी लेने के दौरान नीचे गिरने से घायल हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *