सोमवार को 11242 ने किए बाबा केदार के दर्शन, नवनिर्मित वैकल्पिक मार्ग पर यातायात शुरू

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद अभी तक कुल 11 लाख 71 हजार 822 श्रद्धालु बाबा दर्शन कर चुके हैं।Kedarnath Yatra 2024: On Monday 11242 people visited Baba Kedarnath read all Updates in hindi

सोमवार को केदारनाथ में कुल 11242 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। धाम के कपाट खुलने के बाद से अभी तक कुल 11 लाख 71 हजार 822 श्रद्धालु बाबा दर्शन कर चुके हैं। सुबह 5 बजे से ही सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए श्रद्धालु रवाना होने लगे थे। सेक्टर मजिस्ट्रेट राकेश सिंह ने बताया कि 13 हजार से अधिक श्रद्धालु पैदल मार्ग से धाम गए।

सीजन के दूसरे चरण में चारधाम यात्रा धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है। इस माह के 22 दिन में ही गंगोत्री व यमुनोत्री धामों में 1.45 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। वहीं, इस साल यमुनोत्री धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा छह लाख के पार पहुंच चुका है। जबकि गंगोत्री धाम में भी 6.80 लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं।

यात्रा काल के लिए डेढ़ माह का समय शेष
जिला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 10 मई को कपाट खुलने के बाद 136 दिन की यात्रा में यमुनोत्री धाम में कुल 602364 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। वहीं, गंगोत्री धाम में यह संख्या 680950 हो गई है। अभी यात्रा काल के लिए डेढ़ माह का समय शेष है, ऐसे में दोनों धामों में श्रद्धालुओं की दिन-प्रतिदिन बढ़ती संख्या नया रिकॉर्ड बना सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *