स्टेशन रोड पर नालियां क्षतिग्रस्त, दुर्घटना का खतरा

बागेश्वर। जिला मुख्यालय के केमू स्टेशन के पास निकास नालियां बदहाल हैं। नालियों की फटी जालियां दुर्घटना को खुला आमंत्रण दे रही हैं। इससे बचने के लिए दुकानदारों ने नालियों को टिन से ढका है।शहर में निकास नालियों को स्वच्छ और साफ रखने के लिए नालियों के ऊपर लोहे की जालियां लगाई हैं। निकास नाली के ऊपर लगी जालियां क्षतिग्रस्त होने के कारण नालियां गंदगी से पटी हैं। इन नालियों में कचरा तैर रहा है जिससे कीड़े-मकोड़े उत्पन्न हो रहे हैं। लोगों को नाक पर रूमाल लगाकर गुजरना पड़ता है। कचरा जमा होने से नालियों से दुर्गंध आ रही है। समस्या को लेकर लोगों ने कई बार नगरपालिका से शिकायत भी की है लेकिन नगरपालिका इस ओर ध्यान नहीं देता। कोरोना काल में मिले बजट से लोनिवि ने स्टेशन रोड की नालियों को ढंकने के लिए जालियां लगाईं थीं। जालियां जंग लगने के कारण क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। टूटी जालियों के बीच लोगों के पैर और दोपहिया वाहनोें का टायर फंसने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। निकास नालियों की दुर्दशा स्वच्छ बागेश्वर, सुंदर बागेश्वर के नारे को भी पलीता लगा रहा है। जब तक नगरपालिका से शिकायत न की जाए कोई सफाई करने नहीं आता। सफाई भी महीने में केवल एक बार ही हो पाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *