बागेश्वर। जिला मुख्यालय के केमू स्टेशन के पास निकास नालियां बदहाल हैं। नालियों की फटी जालियां दुर्घटना को खुला आमंत्रण दे रही हैं। इससे बचने के लिए दुकानदारों ने नालियों को टिन से ढका है।शहर में निकास नालियों को स्वच्छ और साफ रखने के लिए नालियों के ऊपर लोहे की जालियां लगाई हैं। निकास नाली के ऊपर लगी जालियां क्षतिग्रस्त होने के कारण नालियां गंदगी से पटी हैं। इन नालियों में कचरा तैर रहा है जिससे कीड़े-मकोड़े उत्पन्न हो रहे हैं। लोगों को नाक पर रूमाल लगाकर गुजरना पड़ता है। कचरा जमा होने से नालियों से दुर्गंध आ रही है। समस्या को लेकर लोगों ने कई बार नगरपालिका से शिकायत भी की है लेकिन नगरपालिका इस ओर ध्यान नहीं देता। कोरोना काल में मिले बजट से लोनिवि ने स्टेशन रोड की नालियों को ढंकने के लिए जालियां लगाईं थीं। जालियां जंग लगने के कारण क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। टूटी जालियों के बीच लोगों के पैर और दोपहिया वाहनोें का टायर फंसने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। निकास नालियों की दुर्दशा स्वच्छ बागेश्वर, सुंदर बागेश्वर के नारे को भी पलीता लगा रहा है। जब तक नगरपालिका से शिकायत न की जाए कोई सफाई करने नहीं आता। सफाई भी महीने में केवल एक बार ही हो पाती है।
Related Posts
तीर्थयात्रियों में उत्साह…दर्शनार्थियों का आंकड़ा छह लाख पार, सबसे ज्यादा पहुंचे केदारनाथ
इस बार यात्रा के शुरूआत में ही दर्शनों के लिए धामों में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। 10 दिन के भीतर छह लाख से अधिक यात्री दर्शन कर चुके हैं। चारधाम यात्रा शुरू होने के 10 दिनों के भीतर चारधामों में छह लाख से अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा […]
चारधाम यात्रा के पंजीकरण से पहले की टोकन व्यवस्था खत्म
चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में कमी आ गई है। इससे यात्रा प्रशासन ने पंजीकरण से पहले की टोकन व्यवस्था को खत्म कर दिया है। ट्रांजिट कैंप में प्रतिदिन औसतन 2,600 से 2,700 तीर्थयात्री पंजीकरण के लिए काउंटरों पर पहुंच रहे हैं। एक जून से यात्रा से प्रशासन की ओर से 1,500 […]
केदारनाथ में एक दिन में ठहर सकते हैं 12 हजार यात्री, होटल के साथ टेंट की भी है सुविधा
10 मई से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा में इस वर्ष भी शासन द्वारा गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) को यात्री आवास व भोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। केदारनाथ में एक दिन में 12 हजार यात्रियों के प्रवास की व्यवस्था की गई है। गढ़वाल मंडल विकास निगम, तीर्थपुरोहित व हक-हकूकधारियों के साथ ही निजी लोगों […]