पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के रामगंगा नदी पर चंडिका घाट मंदिर के पास वर्ष 2006 में स्वीकृत पुल के लिए निविदा लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि लंबे समय से पुल के लिए निविदा लगाने की मांग कर रहे हैं। इसके बाद भी उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। बृहस्पतिवार को स्थानीय लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता विधायक मयूख महर के नेतृत्व में डीएम कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। गंगोलीहाट भैरंग पट्टी के पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगत सिंह खाती ने कहा है कि रामगंगा पर 80 मीटर पुल वर्ष 2006 में स्वीकृत हुआ था। वर्तमान में गराली से रामगंगा तक आठ किमी सड़क कट चुकी है लेकिन पुल निर्माण की कार्यवाही नहीं की जा रही है। यदि रामगंगा नदी पर पुल बन जाता है तो इसका लाभ बारहबीसी के 12 गांवों, भैरंग पट्टी के 20 गांवों और कनालीछीना विकासखंड के कई गांवों के लोगों को मिलेगा। यही नहीं लोग एक ही दिन में मां चंडिका के दर्शन कर पाताल भुवनेश्वर गुफा और हाट कालिका मां के दर्शन भी आसानी से कर सकेंगे। पुल नहीं बनने से वर्तमान में ग्रामीणों और श्रद्धालुओं को आठ से 15 किमी पैदल चलना पड़ता है।
Related Posts
यूकेडी 24 अक्तूबर को निकालेगी तांडव रैली
उत्तराखंड क्रांति दल की ओर से भू-कानून और मूल निवास की मांग को लेकर आगामी 24 अक्तूबर को देहरादून के परेड ग्राउंड से तांडव रैली निकालते हुए मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। शुक्रवार को आईएसबीटी स्थित प्रेस क्लब सभागार में यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष व संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि 15 […]
खरीदारों की सहमति के बगैर आवासीय परियोजना का विस्तार नहीं कर सकेंगे बिल्डर, बदले ये नियम
खरीदारों की सहमति के बगैर बिल्डर आवासीय परियोजना का विस्तार नहीं कर सकेंगे। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण समेत प्रदेश के सभी प्राधिकरणों को नियम का पालन कराना होगा। अब आवासीय परियोजना का विस्तार करने के लिए निर्माणकर्ता (डेवलपर) परियोजना को विलंब नहीं सकेंगे। प्रोजेक्ट में बदलाव करने के लिए डेवलपर को पहले दो तिहाई भवन […]
फर्जी दस्तावेज दिखाकर कंपनी को बेच दी जमीन, केस दर्ज
रानीखेत (अल्मोड़ा)। तहसील क्षेत्र के रियूनी में फर्जी दस्तावेज दिखाकर एक कंपनी को जमीन बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कंपनी की ओर से तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। रियूनी, मजखाली स्थित भवन निर्माण का काम करने वाली कंपनी एक्जेल्टर सपोर्ट की […]