हरबर्टपुर शहर में कूड़ा निस्तारण का संकट खड़ा हो गया है। नगर पालिका के पास कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था नहीं है। अब तक कूड़े को शीशमबाड़ा स्थित ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन संयंत्र भेजा जा रहा था। बीते सोमवार को पछवादून संयुक्त समिति ने विरोध कर संयंत्र के बाहर से नगरपालिका के कूड़ा वाहन लौटा दिए थे। अब नगर पालिका को शहर का कूड़ा एक निजी प्लॉट में जमा करना पड़ रहा है। प्लॉट स्वामी ने केवल 20 मार्च तक कूड़ा एकत्र करने की अनुमति दी है। अगर जल्द कूड़ा निस्तारण के इंतजाम नहीं किए गए तो शहर की सफाई व्यवस्था बेपटरी हो सकती है। नगर पालिका हरबर्टपुर के नौ वार्डों से रोजाना 5.5 मीट्रिक टन कूड़ा एकत्र किया जाता है। नगर पालिका के पास अपना ठोस अशिष्ट प्रबंधन संयंत्र और मैटरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर नहीं है। ढकरानी में संयंत्र का निर्माण प्रस्तावित है। इसके निर्माण के लिए शासन को 3.5 करोड़ रुपये का प्राकलन भेजा गया है। संयंत्र निर्माण होने तक पालिका क्षेत्र का कूड़ा शीशमबाड़ा स्थित ठोस अपशिष्ठ संयंत्र में भेजा जा रहा था। बीते सोमवार को समिति के विरोध के बाद नगरपालिका प्रशासन के समक्ष कूड़े को एकत्र करने और उसके निस्तारण का संकट खड़ा हो गया है। पालिका प्रशासन के अनुरोध पर पूर्व अध्यक्ष बीना शर्मा ने दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे अपने एक प्लॉट में अस्थायी तौर पर 20 मार्च तक कूड़े के एकत्रिकरण और निस्तारण के लिए व्यवस्था करने को कहा है। इसके बाद वैकल्पिक व्यवस्था न होने पर शहर से कूड़ा उठान नहीं हो पाएगा। हालांकि नगरपालिका प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था की तलाश रहा है।
Related Posts
कब्जा लेने पुलिस के साथ पहुंची एनएचएआई की टीम बैरंग लौटी
रुद्रपुर। शहर के बाहरी हिस्से में बन रही रिंग रोड पर एनएचएआई को रुद्रपुर गांव में लगभग एक हेक्टेयर अधिग्रहीत जमीन पर कब्जा नहीं मिल पाया है। विवादित जमीन पर कब्जा लेने के लिए बुधवार को एनएचएआई की टीम पुलिस, प्रशासन व पीएसी के साथ पहुंची। इस दौरान भूमि स्वामी ने बिना मुआवजा दिए जमीन […]
उत्तराखंड पहुंचे पांचों बलिदानियों के पार्थिव शरीर, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवानों ने अपना बलिदान दे दिया। जवानों के बलिदान से देवभूमि में शोक की लहर है। शाम को बलिदानियों के पार्थिव शरीर देहरादून पहुंचाए गए। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर बलिदानियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड […]
अजय भट्ट लखपति तो पत्नी हैं करोड़पति, भाजपा प्रत्याशी की चल संपत्ति 28 लाख बढ़ी; जानिए ब्योरा
कुमाऊं में चुनावी कौतिक का उत्साह दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। बुधवार को नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट समेत कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। तो वहीं अजय भट्ट की चल और अचल संपत्ति में भी पांच साल में इजाफा हुआ है। भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट की चल और अचल […]