हरिद्वार में चकबंदी लेखपाल ढाई हजार की रिश्वत के साथ दबोचा

हरिद्वार जिले में विजिलेंस ने चकबंदी लेखपाल को ढाई हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी लक्सर के बसेड़ी खादर में तैनात था। आरोपी के कार्यालय और घर पर भी विजिलेंस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। आरोपी को बृहस्पतिवार को स्पेशल कोर्ट विजिलेंस में पेश किया जाएगा। एसएसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि एक व्यक्ति ने डायल 1064 पर शिकायत की थी। व्यक्ति का कहना है कि उनकी माता के नाम पर कृषि भूमि प्रह्लादपुर में स्थित है। इस जमीन को उन्हें आवासीय में परिवर्तित कराना था। इसके लिए उन्होंने बसेड़ी खादर चकबंदी कार्यालय में तैनात लेखपाल बृजमोहन सिंह से बात की। उन्होंने पहले तो कई बार उन्हें टाल दिया, लेकिन बाद में बात करने को राजी हो गए। उन्होंने रिश्वत की मांग की। मगर, उन्होंने देने से इन्कार कर दिया। इस पर बृजमोहन सिंह ने उनका काम करने से भी मना कर दिया।  इसके बाद बृजमोहन उनसे पांच हजार रुपये की रिश्वत की मांग करने लगा, लेकिन उन्होंने इतने पैसे होने से इन्कार कर दिया। इस पर बृजमोहन ढाई हजार रुपये लेने के लिए तैयार हो गया। एसएसपी ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर ट्रैप टीम का गठन किया गया। आरोपी बृजमोहन को बुधवार को उसके कार्यालय से रंगेहाथ रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। उसके घर और कार्यालय दोनों जगह पर सर्च किया गया। वहां से कुछ दस्तावेज हाथ लगे हैं। इनकी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *