कुमाऊं के हाईवे किनारे भी देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को पहाड़ी व्यंजन और यहां के उत्पाद भी मिलेंगे। प्रशासन ने इसकी कवायद शुरू कर दी है।
कुमाऊं के हाईवे किनारे भी देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को पहाड़ी व्यंजन और यहां के उत्पाद भी मिलेंगे। प्रशासन ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। कुमाऊं से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनाए जाएंगे। इनमें पर्वतीय जिलों की महिलाओं को दुकानें दी जाएंगी। वे इससे जहां स्वरोजगार कर अपनी आर्थिकी मजबूत करेंगी। वहीं यहां की फल-सब्जियों, स्थानीय दालों समेत अन्य उत्पादों का प्रचार-प्रसार भी होगा। दुकानों में मुख्य रूप से पर्वतीय जनपदों के उत्पाद ही बेचे जा सकेंगे। इससे पर्यटकों को भी पहाड़ को जानना-समझना आसान होगा।
निर्धारित कमीशन से होगी आमदनी
महिलाओं को कुल कारोबार के आधार पर निर्धारित कमीशन से आमदनी होगी। अल्मोड़ा के सीडीओ दीवेश शाशनी, ने बताया कि दो कॉम्प्लेक्स के लिए बागेश्वर हाईवे पर पुराने भवन बने हैं, जिनका पुनर्निर्माण कराया जाएगा, जबकि दो के लिए हाईवे और ग्राम पंचायत की खाली भूमि पर व्यवस्था की जा रही है। विकास विभाग की योजनाओं से ही राशि खर्च की जाएगी। इनमें उत्तराखंड के अनाज, फल, खाद्य पदार्थ, दालें, ऐपण कला से रंगे वस्त्र और हस्तकला के ऐसे उत्पाद जो पर्यटकों को आकर्षित कर सकें, बेचे जा सकेंगे। पूरा प्रस्ताव तैयार है। इन व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का स्वरूप कैसा होगा, इनका डिजाइन बनाने के लिए आर्किटेक्ट को जिम्मेदारी सौंपी गई है।