हेली सेवा जून तक फुल…अब भूल से भी न करें ये गलती, यहां जानें बुकिंग का सही तरीका

चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा बुकिंग फुल हो गई है। अब टिकट के लिए इंटरनेट पर कोशिश की गई तो आपकी जेब खाली हो सकती  है।

Chardham Yatra 2024 heli service booking Government authorized only IRCTC for heli ticket booking

चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा की बुकिंग आगामी जून तक फुल हो गई है। ऐसे में अगर अब इंटरनेट पर बुकिंग का प्रयास किया तो जेब खाली भी हो सकती है। देशभर में साइबर ठगों ने इंटरनेट पर फर्जी वेबसाइट का जाल बिछा दिया है। केदारनाथ हेली बुकिंग शुरू होते ही पुलिस के पास ठगी को लेकर शिकायतें पहुंचनी शुरू हो गई हैं। यही नहीं साइबर ठग वीवीआईपी दर्शन और स्पेशल पूजा कराने का झांसा देकर भी लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। फिलहाल, पुलिस सभी मामलों की निगरानी कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *