उत्तरकाशी। गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सड़कों की सेहत एक सौ करोड़ से सुधरेगी। इसके लिए शासन ने सड़कों के डामरीकरण के लिए करीब एक सौ करोड़ धनराशि की स्वीकृति दे दी है। साथ ही सड़कों के सुरक्षात्मक कार्य के साथ क्रश बैरियर भी लगाए जाएंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुगम हो पाएगा। गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान पत्रकारों से वार्ता में कहा कि सड़क किसी भी क्षेत्र, राज्य और देश की मुख्य लाइफलाइन होती है। यह अर्थव्यवस्था का एक मुख्य भाग है। उन्होंने बताया कि गंगोत्री विधानसभा में सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए शासन की ओर से करीब एक सौ करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। यह विभिन्न मदों में दी गई है। साथ ही सड़क से संबंधित सभी विभागों को यह धन आवांटित हो रहा हैै। चौहान ने बताया कि सबसे अधिक लोक निर्माण विभाग की सड़कों के निर्माण और सुरक्षात्मक कार्यों के लिए धनराशि मिली है। साथ ही पीएमजीएसवाई सहित ग्रामीण निर्माण विभाग की सड़कों के नवीनीकरण और नवनिर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई गई है। कहा कि गंगोत्री विधानसभा में आठ सड़कों पर सुरक्षात्मक कार्य के साथ 16 मोटर मार्गों का डामरीकरण होना है। वहीं, छह सड़कों पर सुरक्षा के लिए क्रश बैरियर लगेंगे। साथ ही 33 सड़कों का निर्माण राज्य वित्त और मुख्यमंत्री घोषणा के तहत किया जाएगा। इन सभी में स्वीकृति के बाद की आगे की कार्रवाई प्रशासन और संबंधित विभागों ने शुरू कर दी है। विधायक ने जोशियाड़ा हेलिपैड में नियमित हेली सेवा की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। कहा कि यह गंगोत्री विधानसभा में पर्यटन, चारधाम यात्रा को बढ़ावा देने के लिए अभिनव पहल है।
Related Posts
Almora Bus Accident: हादसा इतना भयावह कि बस को काटकर निकालने पड़े शव… पत्थर से टकराकर पिचक गई थी पूरी गाड़ी
अल्मोड़ा में बस खाई में गिर गई। हादसे में 36 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 27 घायल हैं। कूपी बैंड पर हुए भीषण बस हादसे के बाद शव जहां-तहां बिखरे थे। अल्मोड़ा के जिले के सल्ट विकासखंड के मरचूला में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे […]
जंगल सफरी करने का बढ़ा क्रेज, राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज के गेट खुलते ही अधिकांश स्लॉट बुक
राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज के गेट खुलते ही अधिकांश स्लॉट बुक हो गए। पिछले साल तक 30 प्रतिशत ऑनलाइन बुकिंग होती थी। जबकि इस साल 70 फीसदी तक पहुंच गई है। राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में ऑनलाइन बुकिंग कर जंगल सफारी करने का क्रेज बढ़ा है। 70 फीसदी तक सैलानी घर […]
बिना पंजीकरण यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्री लौटाए जाएंगे, मुख्य सचिव ने दी ये सलाह
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को एडवाइजरी भेजी। इसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि अगर किसी भी राज्य के तीर्थ यात्री बिना पंजीकरण आते हैं तो उन्हें चेकिंग के बाद रोक दिया जाएगा। बिना पंजीकरण चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को लौटाया जाएगा। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने […]