14 गांवों की लाइफलाइन नारायणबगड़-भगोती मार्ग का सुधारीकरण शुरू

नारायणबगड़। श्रीगुरु पट्टी के 14 गांवों की लाइफ लाइन और श्रीनंदा देवी राजजात यात्रा के मार्ग नारायणबगड़-भगोती का पीएमजीएसवाई ने सुधारीकरण कार्य शुरू कर दिया है। इस मार्ग के सुधारीकरण से राजजात यात्रा के साथ ही ग्रामीणों की राह आसान हो जाएगी।
श्रीगुरु पट्टी के भगोती, रतनी, मौणा, केशपुर, ग्वाड, गडसिर समेत 14 से अधिक गांवों को सड़क से जोड़ने के लिए वर्ष 2008 में नारायणबगड़-भगोती मार्ग का निर्माण किया गया था। मगर मौजूदा समय में नारायणबगड़-भगोती मार्ग ज्यादातर स्थानों पर संकरी है व तंग मोड़ भी हैं। श्रीनंदा देवी राजजात यात्रा का प्रमुख मार्ग होने के चलते श्रीगुरु विकास समिति इस मार्ग के सुधारीकरण की मांग लगातार सरकार से करती आ रही थी। अब इस सड़क का सुधारीकरण कार्य शुरू हो गया है। 939.32 लाख की लागत से 11.50 किलोमीटर लंबे मार्ग के अपग्रेडेशन का कार्य किया जाना है। कार्यदायी संस्था पीएमजीएसवाई के कनिष्ठ अभियंता आशीष जोशी ने बताया कि 6 मीटर चौड़ी सड़क के तहत हिल साइड कटिंग, कच्ची नाली, दीवारों तथा स्कपरों के निर्माण के साथ वायरक्रेटस लगाए जाएंगे। इसके अलावा संपूर्ण मार्ग का डामरीकरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *