मौजूदा वित्त वर्ष समाप्त होने में केवल 15 दिन शेष बचे हैं। भवन कर संग्रह के लक्ष्य को पूरा करने के लिए नगरपालिका को 31 मार्च से पहले 30 लाख रुपये की वसूली करनी होगी। इसके लिए बकायेदारों को अंतिम नोटिस भेज दिया गया है। वहीं, पालिका प्रशासन ने भवन कर न जमा करने वाले बकायेदारों के खिलाफ आरसी काटने की तैयारी कर ली है। वित्त वर्ष 2022-23 में नगर पालिका प्रशासन ने 46 लाख रुपये का भवन कर संग्रह किया था। बीते वर्ष पालिका ने शहर की जियो मैपिंग करवाई थी। इस दौरान नगरपालिका के रिकार्ड में 100 नए व्यवसायिक भवन दर्ज हुए थे। भवनों की संख्या में बढ़ोत्तरी के बाद नगरपालिका ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भवन कर संग्रह का लक्ष्य बढ़ाकर 70 लाख रुपये कर कर दिया था। अब वित्त वर्ष समाप्ति की ओर है, लेकिन अब तक 40 लाख रुपये ही कर एकत्र हुआ है। हालांकि, मार्च माह में सबसे अधिक कर संग्रह होता है। नगर पालिका ने 30 बड़े बकायेदारों को भवन कर जमा करने के लिए अंतिम नोटिस जारी किया था। इनमें से 15 ने कर जमा करवा दिया था। अब 15 बकायेदार ऐसे हैं, जिनपर 10 से 80 हजार रुपये तक का भवन कर का बकाया है। नगरपालिका प्रशासन को उम्मीद है कि 31 मार्च तक सभी बड़े बकायेदार भवन कर जमा करवा देंगे। वित्त वर्ष 2023-2024 में भवन कर संग्रह के लिए 70 लाख रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। अब तक 40 लाख रुपये का कर संग्रह कर लिया गया है। बकायेदारों को नोटिस भी जारी किए गए हैं। 31 मार्च तक भवन कर जमा न करने वाले बकायेदारों की आरसी काटी जाएगी।
Related Posts
पांडेखोला बाईपास के जंगल धधके, वन संपदा को नुकसान
अल्मोड़ा। जिले के जंगलों में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। नगर के पांडेखोला बाईपास का जंगल पूरे दिनभर धधकता रहा, इससे वन संपदा को खासा नुकसान हुआ है। नगर के पांडेखोला बाईपास के जंगल में मंगलवार दोपहर आग लग गई। पूरी रात जंगल सुलगता रहा। देखते ही देखते जंगल […]
सीएम ने किया हाउस ऑफ हिमालयाज ई-कॉमर्स पोर्टल लांच, स्थानीय उत्पादों को लगेंगे पंख
हाउस ऑफ़ हिमालयाज ब्रांड उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों का एक ब्रांड है। जिसे हम सबने मिलकर देश के साथ पूरे विश्व में पहुंचाना है। इसका ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार होने से यह निश्चित ही जन-जन तक पहुंचेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में हाउस ऑफ हिमालयाज का ई-कॉमर्स पोर्टल लांच किया। इस अवसर […]
विकासनगर में 25 बीघा अवैध प्लॉटिंग में बना निर्माण ध्वस्त
मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण ने तहसील क्षेत्र के कैंचीवाला में 25 बीघा अवैध प्लॉटिग में बना निर्माण ध्वस्त कर दिया। कॉलोनाइजर को दोबारा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी को कैंचीवाला में अवैध प्लॉटिंग में निर्माण की शिकायत मिली थी। सोमवार को प्राधिकरण के सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज […]