नगर निगम के विभिन्न वार्डाें में 18.37 करोड़ की लागत से 21 खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत की जाएगी। इसके लिए नगर निगम प्रशासन की ओर से ई-निविदा जारी कर दी गई है। ई-निविदा की कार्रवाई पूरी होने के बाद जल्द ही क्षेत्र में खस्ताहाल सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। नगर निगम क्षेत्र के बापूग्राम, मीरानगर, शिवाजीनगर आदि वार्डों की सड़कों की हालत करीब एक साल से खस्ताहाल बनी हुई है। लोगों को गड्ढेयुक्त और उखड़ी सड़कों पर आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही इन सड़कों पर रोजाना दोपहिया वाहन चालक और राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इस समस्या को लेकर स्थानीय लोग धरना दे रहे हैं तो कभी नगर निगम प्रशासन को लिखित में अवगत करा रहे हैं। नगर निगम प्रशासन ने लोगों की समस्या का संज्ञान लेते हुए खस्ताहाल सड़कों के निर्माण के लिए अब कवायद शुरू कर दी है।नगर निगम के अधिशासी अभियंता दिनेश प्रसाद उनियाल ने बताया कि निगम क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों के निर्माण के लिए अवस्थापना विकास निधि से चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत निकाय के विभिन्न वार्डों में हॉट मिक्स से 21 सड़कों के सुधारीकरण के लिए 18.37 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त की गई है। सड़कों के सुधारीकरण के लिए नगर निगम की ओर से ई-निविदा आमंत्रित की गई है। बताया कि ई-निविदा प्रक्रिया गतिमान है।
Related Posts
एमडीडीए के रडार पर 300 अवैध कालोनियां, पछवादून पर पैनी नज
विभिन्न राज्यों से आकर उत्तराखंड में बसे लोगों का सत्यापन कराने के सीएम पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद देहरादून की 300 कालोनियां मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के रडार पर आ गई हैं। एमडीडीए के मुताबिक जिले में तीन सौ से अधिक अवैध कालोनियां हैं। इसमें करीब एक चौथाई पछवादून में हैं। इस क्षेत्र […]
जागेश्वर में सड़क चौड़ीकरण के लिए कटेंगे देवदार के 1000 पेड़
03 किमी चौड़ीकरण होना है आरतोला से जागेश्वर तक की सड़क का अल्मोड़ा। जागेश्वर में मास्टर प्लान के तहत हो रहे सड़क चौड़ीकरण के लिए करीब 1000 देवदार के पेड़ों को काटने की तैयारी की जा रही है। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग ने चौड़ीकरण की जद में आ रहे पेड़ों का चिह्नीकरण करना शुरू […]
मनेरा क्षेत्र में डेढ़ करोड़ की लागत से लगेगा ट्यूबवेल
उत्तरकाशी। नगर पालिका के मनेरा क्षेत्र में पेयजल किल्लत नहीं रहेगी। जल संस्थान उत्तरकाशी ने मनेरा क्षेत्र में ट्यूबवेल (नलकूप) निर्माण की योजना बनाई है। इसके लिए करीब डेढ़ करोड़ की डीपीआर तैयार कर प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। पालिका बाड़ाहाट (उत्तरकाशी) में शामिल मनेरा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति प्राकृतिक स्रोत से आने वाली […]