मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 184 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाॅटिंग को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान जेसीबी लेकर पहुंची टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा। कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देश पर बिना नक्शा पास कराए किए जा रहे व्यावसायिक निर्माण एवं अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई की जा रही है। ग्राम पंचायत कंडोली में गुरुद्वारा रोड पर करीब 140 बीघा भूमि क्षेत्रफल में बगैर लेआउट पास कराए प्लाॅटिंग कर ली गई थी। इस प्रकरण में अधिशासी अभियंता की ओर से ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए गए थे। मंगलवार को मौके पर पहुंची एमडीडीए की टीम ने अवैध प्लाॅटिंग को ध्वस्त करा दिया। वहीं पालवाली, ग्राम लोअर कंडोली में करीब 40 बीघा भूमि क्षेत्रफल में भी अवैध रूप से प्लाॅटिंग की जा रही है। इसका कोई नक्शा पास नहीं कराया गया था। इस मामले की जांच के बाद निर्माण को ध्वस्त कराने के आदेश दिए गए थे। इसी तरह ग्राम पंचायत कंडोली में गुरुद्वारा रोड पर करीब चार बीघा भूमि क्षेत्रफल में अवैध प्लाॅटिंग की गई थी। मंगलवार को पहुंची टीम ने इसे भी ध्वस्त करा दिया।
Related Posts
मद्महेश्वर परियोजना से बनी दो दिन में 14,000 यूनिट बिजली, 200 से अधिक गांवों को मिलेगा फायदा
चुन्नी गांव के समीप मधु गंगा पर मद्महेश्वर जल विद्युत परियोजना का निर्माण वर्ष 2008 में किया गया था। मधु गंगा पर 15 मेगावाट की मद्महेश्वर जल विद्युत परियोजना बनकर तैयार हो गई है। परियोजना से पांच-पांच मेगावाट बिजली उत्पादन की तीन टरबाइन से लगाई गई हैं, जिससे पहले टरबाइन से ट्रायल के तौर पर […]
मलिक के बगीचा मामले में छह में से तीन आरोपियों की मौत, दस्तावेजों में ही उलझ गई पुलिस की जांच
हल्द्वानी नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट की ओर से छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इनमें से तीन आरोपियों की मौत हो चुकी है। ऐसे में पुलिस की जांच दस्तावेजों में ही अटककर रह गई है। हल्द्वानी नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट की ओर से छह […]
15 जनवरी तक पूरा हो जाएगा निर्माणाधीन सामुदायिक भवन
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बृहस्पतिवार को गढ़ी कैंट में मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया। कैबिनेट मंत्री जोशी ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को 15 जनवरी तक निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन का निर्माण होने से गढ़ी कैंट क्षेत्र में शादी-विवाह एवं सामाजिक […]