अल्मोड़ा। छह महीने के लंबे इंतजार के बाद उरेडा को राज्य योजना के तहत जिले के 11 विकासखंडों में स्थापित करने के लिए 1900 सोलर लाइट मिली हैं। सोलर लाइट स्थापित करने की शुरुआत लमगड़ा के गांवों से होगी। यहां अंधेरी गलियां सोलर लाइट की रोशनी से जगमगाएंगी वहीं इससे वन्य जीवों की आबादी में आवाजाही रुकेगी और खतरा कम होगा। जिले के 11 विकासखंडों में सोलर लाइट स्थापित करने की योजना जल्द धरातल पर उतरेगी। उरेडा विकासखंड के गांवों में 1900 सोलर लाइट स्थापित कर यहां की अंधेरी गलियों को रोशन करेगा। अब तक जिले के अधिकांश गांवों में पथ प्रकाश की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में रात के समय रास्ते अंधकार में डूबे रहते हैं और अंधेरे में वन्य जीवों के आबादी तक पहुंचने का खतरा बना रहता है। सोलर लाइट की रोशनी से वन्य जीवों की आबादी में आवाजाही रोकने की योजना है।
Related Posts
स्टेशन रोड पर नालियां क्षतिग्रस्त, दुर्घटना का खतरा
बागेश्वर। जिला मुख्यालय के केमू स्टेशन के पास निकास नालियां बदहाल हैं। नालियों की फटी जालियां दुर्घटना को खुला आमंत्रण दे रही हैं। इससे बचने के लिए दुकानदारों ने नालियों को टिन से ढका है।शहर में निकास नालियों को स्वच्छ और साफ रखने के लिए नालियों के ऊपर लोहे की जालियां लगाई हैं। निकास नाली […]
7 अप्रैल को लगेगा निशुल्क दिव्यांग शिविर
प्रेडिक्टिव होमियोपैथी मुंबई और कैलाश आश्रम ऋषिकेश की ओर से मानसिक और शारीरिक रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए तृतीय निशुल्क होप फॉर होपलेस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मुनि की रेती स्थित भक्त निवास, कैलाश आश्रम में आगामी 7 अप्रैल को सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक शिविर आयोजित किया जाएगा। […]
एलआर साह सड़क पर पांच लाख रुपये से भरेंगे गड्ढे
अल्मोड़ा। पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण एलआर साह सड़क पर पांच लाख रुपये से गड्ढे भरे जाएंगे। सड़क सुधरने से कसारदेवी, चितई और जागेश्वर धाम को पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी और दुर्घटना का खतरा कम होगा। नगर से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाइवे को जोड़ने वाली एलआर साह रोड लंबे समय से बदहाल है। दो किमी […]