काशीपुर। काशीपुर स्थित एक पेपर मिल में एनसीईआरटी की किताबों से संबंधित कागज तैयार किए जाने की सूचना पर दिल्ली की एनसीईआरटी की टीम ने एक पेपर मिल से 256 क्विंटल वाटरमार्क कागज बरामद किया है। टीम ने बरामद अवैध पेपर एवं होलोग्राम बनाने वाली मैश को नियमानुसार सीज कर दिया है। इस मामले में पुलिस को तहरीर देने की देर रात तक तैयारी चल रही थी। तहरीर के आधार पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करेगी। बीते शुक्रवार को देर रात दिल्ली स्थित एनसीईआरटी के मुख्यालय से सीनियर ऑफिसर आर सेलवराज, अंडर सिक्योरिटी ऑफिसर हरीश छपरा, असिस्टेंट प्रोडक्शन ऑफिसर ओम प्रकाश व अभिषेक पहुंचे। उन्होंने कोतवाली पुलिस को बताया कि रामनगर रोड रम्पुरा स्थित एक पेपर मिल में उनकी एजेंसी से संबंधित कीमती कागज बनाया जा रहा है। जिस पर एनसीईआरटी की पारदर्शी तरीके से दिखने वाली मोहर भी छापी जा रही है, जो कि गैरकानूनी है। इस सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस एनसीईआरटी की टीम के साथ फैक्टरी में पहुंची और लगभग 256 क्विंटल अवैध कागज बरामद किया। टीम ने बरामद कागज व होलोग्राम बनाने वाली मैश को नियमानुसार सील कर दिया। काशीपुर के कोतवाली प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि पूरा मामला एनसीईआरटी से जुड़ा हुआ है। एनसीईआरटी के अधिकारी अवैध कागज बरामद होने वाली रम्पुरा स्थित पेपर मिल के खिलाफ शनिवार देर रात शिकायती पत्र सौंपने की तैयारी कर रहे हैं। शिकायती पत्र मिलने के बाद ही वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।
Related Posts
जन औषधि केंद्र व एक स्टेशन एक उत्पाद स्टाल का लोकार्पण
योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन औषधि केंद्र और एक स्टेशन एक उत्पाद स्टाल का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले रेलवे में विकास के नाम पर केवल स्टॉपेज बढ़ाना और बोगियों की संख्या बढ़ाना था। तत्कालीन सरकारों ने कभी रेलवे लाइनों […]
तिलोथ पुल पर निर्माण कार्य के लिए फिर बंद हो सकती है आवाजाही
उत्तरकाशी। तिलोथ पुल पर निर्माण कार्य के लिए फिर आवाजाही बंद हो सकती है। कार्यदायी संस्था लोनिवि प्रांतीय खंड ने पुराने पुल को करीब 60 सेंटीमीटर ऊपर उठा दिया है, जिससे पुराना व नया पुल एक लेबल पर आ गए हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अभी पुल पर पेडस्टल कास्ट और बेयरिंग फिक्स […]
कालाढूंगी में 37 करोड़ की योजना का शिलान्यास
कालाढूंगी। विधायक बंशीधर भगत ने कहा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों पर जनता और संबंधित विभाग नजर रखें। गुणवत्ता में कमी पर अधिकारियों से शिकायत की जाए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता में समझौते को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कालाढूंगी सिंचाई कार्यालय क्षेत्र के अंतर्गत सिंचाई नहरों और गूलों की मरम्मत आदि […]