शुक्रवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रोजेक्ट मैनेजर एसके वर्मा ने बताया कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में पांच फेज में करीब 233.28 किमी सीवर लाइन बिछाई जाएगी। जिसकी अनुमानित लागत करीब 498.38 करोड़ रुपये है।
180.34 करोड़ से करीब 65.68 किमी सीवर लाइन सोमेश्वर नगर, गंगा नगर, अपर गंगानगर, गंगा विहार, बनखंडी, हनुमंतपुरम, शांतिनगर, आवास विकास, भरत विहार, आईटीबीपी कैंप, सर्वहारा नगर तक बिछाई जाएगी। 151.61 करोड़ से करीब 60.11 किमी सीवर लाइन शैल विहार, प्रगति विहार, आशुतोष नगर, नटराज चौक, कुम्हारबाड़ा, भरत मंदिर, आदर्श नगर, सुभाष नगर, टीएचडीसी, बंगाली बस्ती, मायाकुंड, मालवीय मार्ग, तिलक रोड़, नगर निगम, सदानंद मार्ग, अद्वैतानंद मार्ग, मार्केट, आमबाग, निर्मल ब्लॉक, पशुलोक तक बिछाई जाएगी। 187.17 करोड़ से करीब 79.89 किमी तक मालवीय नगर, खदरी खड़कमाफ, श्यामपुर में सीवर लाइन बिछाई जाएगी। 59.47 करोड़ की लागत से गुमानीवाला, बीबीवाला, कैनाल रोड क्षेत्र तक बिछाई जाएगी। 19.79 करोड़ से अन्य क्षेत्रों में सीवर लाइन बिछाई जाएगी। बताया कि कार्य जल्द शुरू किए जाने हैं।