कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने केएफडब्ल्यू (जर्मन बैंक) से पोषित सीवर परियोजनाओं के प्रथम फेज का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। सीवर लाइन बिछने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
शनिवार को हरिद्वार रोड स्थित नंदू फार्म में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में पांच फेज में करीब 233.28 किमी सीवर लाइन बिछाई जाएगी। जिसकी अनुमानित लागत करीब 498.38 करोड़ रुपये है। प्रथम फेज में 180.34 करोड़ से करीब 65.68 किमी सीवर लाइन सोमेश्वर नगर, गंगा नगर, अपर गंगानगर, गंगा विहार, बनखंडी, हनुमंतपुरम, शांतिनगर, आवास विकास, भरत विहार, आईटीबीपी कैंप, सर्वहारा नगर तक बिछाई जाएगी। दूसरे फेज में 151.61 करोड़ से करीब 60.11 किमी सीवर लाइन शैल विहार, प्रगति विहार, आशुतोष नगर, नटराज चौक, कुम्हार बाड़ा, भरत मंदिर, आदर्श नगर, सुभाष नगर, टीएचडीसी, बंगाली बस्ती, मायाकुंड, मालवीय मार्ग, तिलक रोड़, नगर निगम, सदानंद मार्ग, अद्वैतानंद मार्ग, मार्केट, आमबाग, निर्मल ब्लॉक, पशुलोक तक बिछाई जाएगी। तीसरे फेज में 187.17 करोड़ से करीब 79.89 किमी सीवर लाइन मालवीय नगर, खदरी खड़कमाफ, श्यामपुर में बिछाई जाएगी। चौथे फेज में 59.47 करोड़ की लागत से गुमानीवाला, बीबीवाला कैनाल रोड क्षेत्र तक सीवर लाइन बिछाई जाएगी। पांचवें फेज में 19.79 करोड़ से अन्य क्षेत्रों में सीवर लाइन बिछाई जाएगी। उन्होंने सीवर लाइन के कार्यों को दो वर्षों के भीतर गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।