बाजपुर में एक राइस मिल संचालक की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने एमआई चंद्रमोहन टोलियां को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया।
एसपी अनिल मनराल ने बताया कि बाजपुर के बन्नाखेड़ा क्षेत्र स्थित एक राइस मिल में धान का चावल बनाकर सरकार को दिया जाता है। सरकार की ओर से राइस मिल संचालक को कुटाई, ढुलाई और सफाई आदि का पैसा दिया जाता है। बाजपुर के वरिष्ठ विपणन अधिकारी कार्यालय में तैनात विपणन अधिकारी चंद्रमोहन टोलियां ने राइस मिल संचालक से सुविधा शुल्क के नाम पर 19.50 प्रति क्विंटल की दर से रिश्वत मांगी। राइस मिल संचालक ने रिश्वत नहीं देना चाहता था। राइस मिल संचालक की शिकायत पर विजिलेंस ने जांच की। तथ्य सही पाए जाने पर निरीक्षक हेमचंद पांडे के नेतृत्व में टै्प टीम का गठन किया गया। बृहस्पतिवार को विजिलेंस टीम ने एसएमआई कार्यालय में राइस मिल संचालक से वरिष्ठ विपणन अधिकारी चंद्रमोहन टोलिया पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। कार्यालय का एक कमरा बंद कर विजिलेंस अधिकारियों ने एमआई चंद्रमोहन टोलियो से पूछताछ की। खबर मिलते क्षेत्रभर के राईस मिल संचालक, व्यापारियों की भीड़ लग गई। पुलिस ने व्यापारियों को कार्यालय बाहर कर दिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया जाएगा।