नगर निगम की टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया। तिलक रोड स्थित एक प्रतिष्ठान से भारी मात्रा में पॉलिथीन जब्त कर चालानी कार्रवाई की गई है।
शुक्रवार को नगर निगम प्रशासन की टीम ने क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की। सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने बताया कि कार्रवाई में टीम ने तिलक रोड स्थित स्वामी ट्रेडर्स से प्रतिबंधित 60 किलो पॉलिथीन जब्त की है। इसके अलावा प्रतिष्ठान स्वामी का चालान कर एक लाख रुपये का अर्थदंड भी वसूला गया है।