डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड देहरादून ने ऋण नहीं चुकाने वाले डिफाल्टरों के खिलाफ कार्रवाई की है। दो मामलों में 60 लाख रुपये का ऋण नहीं चुकाने पर गिरवी रखी गई 12 बीघा जमीन और मकान को कब्जे में ले लिया है। इससे बकायेदारों में हड़कंप मचा है। डीसीबी ने यह कार्रवाई एसएआरएफएईएसआई अधिनियम 2002 के तहत की है। डीसीबी बैंक से ऋण लेने के दो मामले मैसर्स लक्ष्मी स्क्रीनर्स पार्टनर्स मुकुल अग्रवाल और अंशुम अग्रवाल से जुड़े हैं, जो 68 बी राजपुर रोड देहरादून निवासी हैं। दोनों ही बैंक का ऋण नहीं चुका रहे थे। इन्होंने 2020 में 40 लाख रुपये का ऋण लिया था। यह खाता एनपीए हो गया था। डीसीबी देहरादून के महाप्रबंधक सीके कमल ने बताया कि डीजीएम दीक्षा कंडवाल गौड़ ने पुलिस बल और राजस्व टीम के साथ सेलाकुई साइड स्थित उनकी गिरवी रखी गई संपत्ति 12 बीघा जमीन पर कब्जा ले लिया। इसके अलावा गोल्डन बाला के 20 लाख रुपये के ऋण में भी बैंक अधिकारियों ने भूमि और मकान कब्जे में लिया है। महाप्रबंधक सीके कमल ने बताया कि डिफाल्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सीजेएम कोर्ट से दो एनपीए मामलों में 54 लाख रुपये के ऑर्डर लिए जाने हैं। जिसके बाद भूमि व मकान कब्जे ली जाएगी। इसके अलावा अन्य तीन मामलों में पुलिस से कब्जा लेने के ऑर्डर की प्रतीक्षा की जा रही है। वहीं एक अन्य 26 लाख रुपये चेक बाउंस के मामले में भी कार्रवाई की जानी है।I
Related Posts
हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में बनेगा हेलीपोर्ट, उद्योगों को मिलेगा लाभ
प्रदेश के हेलिपैडों पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने के लिए वर्तमान में 18 हेलीपोर्ट प्रस्तावित हैं। इनमें 10 हेलीपोर्ट का काम पूरा हो चुका है। हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में भी हेलीपोर्ट बनाया जाएगा जिससे उद्योगों को लाभ होगा। हरिद्वार के सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में हेलीपोर्ट बनाया जाएगा। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने प्रदेश […]
हरिद्वार में स्थित भूमि और भवन के रूप में 1.97 करोड़ की दो अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है।
एससी/एसटी छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर ईडी ने शुक्रवार को उत्तराखंड में बड़ी कार्रवाई की। टीम ने रूड़की में इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज चलाने वाले दीन दयाल शर्मा एजुकेशनल ट्रस्ट से संबंधित देहरादून और हरिद्वार में स्थित भूमि और भवन के रूप में 1.97 करोड़ की दो अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया […]
साढ़े छह करोड़ से बनकर तैयार हुआ सीएचसी बहादराबाद
बहादराबाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादराबाद का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है। जल्द ही अस्पताल भवन स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर होते ही अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं शुरू हो जाएंगी। इसका फायदा क्षेत्र के 50 गांव की हजारों की आबादी को मिलेगा। सीएचसी पुराने जर्जर हो चुके भवन में मरीजों को परेशानियों का सामना […]