धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में चार साल पहले सीवर लाइन बिछाने का शुरू हुआ काम आज तक पूरा नहीं हो सका है। एडीबी इसकी कार्यदायी एजेंसी है। लाइन कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गई है। आरोप है कि एडीबी के अधिकारियों ने सीवर लाइन डालने में भी लापरवाही की है। लाइन को बिंदाल नदी के किनारे के बजाय एक जगह पर नदी की तरफ मोड़ दिया। नदी की चौड़ाई कम होने से बरसात में पानी के बहाव से जगह-जगह से पुश्ता क्षतिग्रस्त हो गया है। दरअसल, 600 करोड़ की योजना के अंतर्गत धर्मपुर विधानसभा के पांच वार्डों के लिए एडीबी की ओर से बिंदाल नदी के किनारे सीवर लाइन बिछाई गई है। लाइन से बंजारावाला, केदारपुर, मोथरोवाला, देहरखास, विद्या विहार वार्डों को कवर किया जाना है। चानचक होते हुए बिंदाल नदी से सीवर लाइन को एक स्कूल के पास एसटीपी में जोड़ा जाना है। पूर्व सभासद मोहम्मद यासीन, सतीश कुमार का आरोप है कि कार्यदायी एजेंसी ने चानचक पुल से सीवर लाइन को किनारे से हटाकर नदी में अंदर की तरफ मोड़कर पुश्ता बना दिया। इससे नदी की चौड़ाई कम हो गई। जब बरसात हुई तो नदी की चौड़ाई कम होने की वजह जगह-जगह से पुश्ता टूट गया है। आरोप है कि एक प्रापर्टी डीलर को लाभ पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया है।
Related Posts
बसों में ओवरलोडिंग को रोकने के एसडीम उतरे सड़कों पर
अल्मोड़ा। मरचूला बस हादसे के बाद भी बसों में ओवरलोडिंग का सिलसिला थम नहीं रहा है। जिला प्रशासन, पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान यात्रियों की जिंदगी को दांव पर लगाकर क्षमता से अधिक सवारियां बैठने पर दो बस चालकों पर कोर्ट के चालान की कार्रवाई की। बिना परमिट के […]
हाईवे पर बंद ट्रैफिक सिग्नल लाइट बंद, हादसे का खतरा
हाईवे पर दिन-रात छोटे और बड़े हजारों वाहन चल रहे हैं। ऐसे में बहादराबाद बाइपास तिराहे की ट्रैफिक सिग्नल लाइट बंद होने से हादसे का खतरा बना रहता है। लाइट बंद होने से पुलिस को ट्रैफिक का संचालन करना पड़ता है। बहादराबाद बाईपास चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट काफी समय से बंद पड़ी है। इस […]
वन भूमि में बनाई गईं 40 झोपडियां तोड़ी
खटीमा। वन विभाग की टीम ने मंगलवार को आरक्षित वनक्षेत्र सालबोझी में अतिक्रमण कर बनाई गई करीब 40 झोपड़ियों को ध्वस्त कर दिया। साथ ही अतिक्रमणकारियों को दोबारा वन भूमि में झोपड़ी बनाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। वन क्षेत्राधिकारी महेश जोशी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने पीलीभीत मार्ग स्थित आरक्षित […]