जानकारी के मुताबिक आपके बता दें कि हाल ही में जिलाधिकारियों को ये निर्देश भेजे गए कि UP में अब SC-ST की जमीन बेचने के लिए प्रोसेस को बदल गया है। जमीन खरीदने के लिए अब ग्राहक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। चलिए जानते है इस आदेश के बारे में डिटेल में.उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति की जमीनों को बेचने की अनुमति अब ऑनलाइन दी जा सकेगी। राजस्व परिषद ने इसके लिए https://bor.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही तय सीमा से अधिक खरीदी गई जमीनों को विनियमित करने की अनुमति भी अब ऑनलाइन दी जा सकेगी। सचिव एवं आयुक्त राजस्व परिषद मनीषा त्रिघाटिया ने इस संबंध में प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश भेज दिया है। इसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता में दी गई व्यवस्था के आधार पर डीएम द्वारा अनुसूचित जाति के भूमिधर को गैर अनुसूचित जाति के व्यक्ति को जमीन बेचने, दान देने, बंधक या पट्टे पर देने की व्यवस्था की गई है। डीएम अब ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से ही इसकी अनुमति देंगे। दी गई सुविधा के मुताबिक आवेदनकर्ता मोबाइल से आवेदन करना चाहता है तो उस नंबर को पंजीकृत करना होगा। इसके बाद उसके पास ओटीपी आएगा। इसे भरने के बाद फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी। एसडीएम आवेदन को जांच रिपोर्ट लगाकर डीएम को अग्रसारित करेंगे। जांच के लिए तहसीलदार या नायब तहसीलदार नामित करेंगे।
Related Posts
जबरदस्त विरोध के बीच नगर निगम की टीम ने जमींदोज किए आठ मकान
एनजीटी के आदेश पर रिस्पना नदी की जमीन पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। भारी पुलिस बल के साथ दीपनगर पहुंची टीम ने आठ मकानों को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया। इस दौरान टीम को जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। पांच घंटे तक चली कार्रवाई […]
पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी का राजस्थान कनेक्शन, WIFI का कोड लेकर चला था इंटरनेट
पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल को भेजने के मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगा है। धमकी देने वाले ने मेल भेजने के लिए जिस वाईफाई का इस्तेमाल किया था, वो राजस्थान का है। पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल को भेजने के मामले में […]
कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनीमें सोशल मीडिया पर भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट डालने और आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है।
भाजपा आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अजित नेगी ने कोतवाली पुलिस को शिकायत करते हुए कहा कि कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने फेसबुक पर आपत्तिजनक व भ्रामक पोस्ट को प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से शेयर किया गयकांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी पर कोतवाली में सोशल […]