लघुडाल खंड श्रीनगर की ओर से ग्राम पंचायत सिंदुडी का तोक गांव बैरागढ़ में वर्ष 2020-21 में 95 लाख रुपये की लागत से बनी लिफ्ट सिंचाई योजना का लाभ धरातल पर ग्रामीणों को नहीं मिला। आधा अधूरा निर्माण कार्य होने से आज भी ग्रामीणों के खेत बंजर और सूखे पड़े हुए हैं। 95 लाख का दुरुपयोग होने पर गांव के पूर्व प्रधान अरुण जुगलान ने सीएम पोर्टल पर इसकी शिकायत की है। ग्राम पंचायत सिंदुडी के पूर्व प्रधान अरुण जुगलान ने बताया कि लक्ष्मणझूला से करीब 12 किमी दूर लक्ष्मणझूला-सिलोगी मोटर मार्ग पर यमकेश्वर ब्लॉक का बैरागढ़ गांव पड़ता है। गांव में 40 से 50 परिवार रहते हैं। वर्ष 2014 में आई आपदा के कारण गांव की ज्यादातर सिंचाई नहरें क्षतिग्रस्त हो गई थीं। जिसके कारण किसानों को खेती के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। ऐसे में कई परिवार यहां से पलायन कर गए। गांव में पलायन को रोकने के लिए ग्रामीणों ने गांव में लिफ्ट सिंचाई योजना की मांग की थी। वर्ष 2020-21 में लघुडाल खंड श्रीनगर को बैरागढ़ गांव में लिफ्ट सिंचाई योजना के काम के लिए करीब 95 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति मिली।विभाग की ओर से यहां निर्माण कार्य भी शुरू कराया गया, लेकिन अभी तक योजना के नाम पर मात्र एक भवन तैयार हुआ है। विभाग के अधिकारी कागजों पर योजना पूरी होना बता रहे हैं। खेतों में पानी की सप्लाई के लिए अभी तक यहां पेयजल टैंक भी नहीं बनाया गया है। विभागीय अधिकारियों ने सरकारी धन का दुरुपयोग किया है।
Related Posts
ढाई लाख की नकदी से भरा बैग ढूंढ यात्री को लौटाया
कोतवाली पुलिस के जवानों ने चारधाम यात्रा ड्यूटी के दौरान कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी की मिसाल पेश की है। जवानों ने चारधाम यात्री का ढाई लाख रुपये की नकदी से भरा खोया हुआ बैग ढूंढ कर वापस लौटाया है। सोमवार को चारधाम यात्री सौम्या राय निवासी 120 रीजेंट पैलेस, रीजेंट पार्क, कोलकाता, पश्चिम बंगाल ने […]
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में जिस जगह से अतिक्रमण हटाया गया, वहां पर अब पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सीधा में हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुए पुलिस और प्रशासन की टीम पर पथराव और आगजनी की घटनाओं पर कड़ा रुख अख्तियार किया हुआ है। सीएम धामी ने साफ तौर कहा है कि इस घटना में शामिल तमाम आरोपियों को कानून के दायरे में लाकर सजा दिलाई जाएगी। सोमवार को हरिद्वार […]
केदारनाथ में अनिश्चितकालीन बंद की चेतावनी दी है
पुलिस अधीक्षक को दी गई तहरीर में मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है। कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने आगामी 10 मई से केदारनाथ में अनिश्चितकालीन बंद की चेतावनी दी है। केदारनाथ के कपाट भी 10 मई को खुल रहे हैं। केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य के तहत भवनों के आगे गड्ढों बनाने से […]