कोटद्वार। किसान नेता पातीराम ध्यानी ने गढ़वाल से कुमाऊं मंडल को जोड़ने वाले कोटद्वार-कालागढ़-रामनगर मोटर मार्ग और चिलरखाल-लालढांग मोटर मार्ग को नेशनल हाईवे बनाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि कोटद्वार-कालागढ़-रामनगर मोटर मार्ग ब्रिटिश शासनकाल में बनी थी। पहले सड़क का इस्तेमाल लकड़ी व बावड़ का ढुलान के लिए होता था। बाद में जीएमओयू की बस का संचालन भी होने लगा। कालागढ़ रिजर्व फॉरेस्ट बनने के बाद बफर जोन में होने के कारण वर्ष 2018 में कोर्ट के आदेश पर इस मार्ग पर आवागमन बंद कर दिया गया है, जिससे क्षेत्रीय जनता को यूपी के रास्ते आवाजाही करनी पड़ रही है। यही हाल चिलरखाल-लालढांग मार्ग का भी है। वन अधिनियम लागू होने से पूर्व कोटद्वार से हरिद्वार के लिए गंगा बस सर्विस चलती थी। बाद में वन विभाग द्वारा इसका डामरीकरण किया गया था। वर्तमान में वन अधिनियम के कारण मार्ग की मरम्मत नहीं हो पा रही है, जिससे लोगों को यूपी के रास्ते राजधानी देहरादून और हरिद्वार आवाजाही करनी पड़ रही है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कंडी मार्ग को नेशनल हाईवे बनाने और छह माह के भीतर काम शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक इस मार्ग का निर्माण नहीं कराया गया। उन्होंने जनहित में कंडी मार्ग को नेशनल हाई के रूप में विकसित करने की मांग की है।
Related Posts
किच्छा और काशीपुर में चार अवैध काॅलोनियों पर गरजी जेसीबी
रुद्रपुर। जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) की ओर से अवैध कालोनियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। डीडीए ने राजस्व और पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए किच्छा और काशीपुर में चार अवैध कालोनियों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। इस दौरान काॅलोनियों में बनी चार दुकानें और एक भवन को सील किया गया। डीडीए […]
पांच लोगों के चालान कर वसूला 21 हजार का जुर्माना
नगर निगम की टीम ने सड़क पर रेत-बजरी फैलाकर अतिक्रमण करने वाले पांच लोगों के चालान कर 21 हजार का जुर्माना वसूल किया। नगर निगम के गंगानगर क्षेत्र में लोग सड़क पर रेत-बजरी, ईंट आदि फैलाकर अतिक्रमण कर रहे थे। बरसात के दौरान यह रेत पानी के साथ नालियों और सीवर लाइनों में जाता है। […]
भू-कानून को लेकर ऋषिकेश में स्वाभिमान महारैली…सड़कों पर उतरे हजारों लोग
मूल निवास, भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति की ओर से आज ऋषिकेश में स्वाभिमान महारैली निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में समिति के सदस्य एकत्रित हुए। इस दाैरान सरकार से मूल निवास, भू-कानून की मांग की। साथ ही प्रदेश में बढ़ते नशे के अपराध को दूर करने की भी मांग की। महारैली आईडीपीएल से त्रिवेणीघाट तक […]