प्रदेश में 439 किमी की 13 सड़कों की प्रशासनिक मंजूरी, 259 करोड़ किए जाएंगे खर्च

सीआरआईएफ के तहत अल्मोड़ा लोस क्षेत्र में चंपावत जिले के रीठा क्षेत्र में राज्यमार्ग संख्या 64 के तहत धूनाघाट-भिंगराडा-रीठा-तलाड़ी व रीठा-मीनार तक करीब 58 किमी सड़क का सुधारीकरण होगा। इस पर 24.57 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

Administrative approval of 13 roads of 439 km in the Uttarakhand news in hindi

केंद्रीय स्वीकृति के बाद शासन ने भी प्रदेश में 439 किमी की 13 प्रमुख सड़कों के सुधारीकरण का काम शुरू करने के लिए प्रशासनिक मंजूरी दे दी है। इन सभी सड़कों पर केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि के तहत 259 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *