बिना पंजीकरण के संचालित शूज कवर कंपनी पर श्रम प्रवर्तन विभाग ने 46 लाख रुपये जुर्माना लगाए जाने की संस्तुति उच्चाधिकारियों से की है। कंपनी में कार्य कर रहे मजदूरों ने चार माह पूर्व न्यूनतम वेतन न देने सहित कई अन्य शिकायतें श्रम प्रवर्तन विभाग से की थी। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि कंपनी कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर पाई है। कंपनी के खिलाफ श्रम प्रवर्तन कानूनों के तहत न्यायालय में वाद दायर किया जाएगा। नेपालीफार्म स्थित शूज कवर बनाने वाली एक फैक्टरी में काम करने वाले 40 श्रमिकों ने बीते वर्ष अक्तूबर माह में श्रम प्रवर्तन विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी। मजदूरों का आरोप था कि कंपनी प्रबंधन उन्हें श्रम कानूनों के तहत न्यूनतम वेतन नहीं दे रहा है। साथ ही कई महीनों से वेतन नहीं दिया गया है। ओवर टाइम का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है।श्रम प्रवर्तन अधिकारी पिंकी टम्टा ने बताया कि मजदूरों की शिकायत पर कंपनी प्रबंधन को नोटिस भेजे गए लेकिन कंपनी प्रबंधन ने न तो नोटिस का जवाब दिया और न ही कार्यालय में उपस्थित हुए। टम्टा ने बताया कि जांच करने पर पता चला कि कंपनी का श्रम प्रवर्तन विभाग में पंजीकरण ही नहीं है।जिन मजदूरों से काम लिया जा रहा है उन्हें कोई नियुक्ति पत्र भी नहीं दिया गया है। कंपनी प्रबंधन ने मजदूरों को नकद वेतन देने की बात कही है लेकिन इसके कोई प्रमाण नहीं मिले। टम्टा ने बताया कि उपस्थिति पंजिका व मजदूरों के बयानों के आधार पर कंपनी पर 46 लाख रुपये का जुर्माना लगाए जाने की संस्तुति उच्चाधिकारियों से की गई है। साथ ही कंपनी के खिलाफ न्यायालय में वाद दायर भी किया जाएगा।
Related Posts
उत्तराखंड विधानसभा सत्र: योगी का यूपी मॉडल अपनाएगी धामी सरकार, उपद्रवियों पर कसेगी नकेल
इस बिल के तहत विरोध प्रदर्शन और हड़ताल के दौरान हुए नुकसान की वसूली उपद्रव में शामिल आरोपियों से की जाएगी। उत्तराखंड में 26 फरवरी से विधनसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, सरकार सदन में विरोध प्रदर्शन के नाम पर सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान […]
चारधाम यात्रा को लेकर धार्मिक स्थलों का सुरक्षा ऑडिट कर धामों की कड़ी सुरक्षा की जाए
चारधाम यात्रा को लेकर धार्मिक स्थलों का सुरक्षा ऑडिट कर धामों की कड़ी सुरक्षा की जाए। चारधाम और उनके परिसर की एंटी सबोटाज चेकिंग कराई जाए। इसके अलावा यात्रियों को बल्क एसएमएस के माध्यम से मौसम-मार्ग अवरुद्ध होने की जानकारी दी जाए। चारधाम के मार्गों पर घोड़े खच्चर चलाने वालों के सत्यापन करें। साथ ही […]
दून एयरपोर्ट व सहस्त्रधारा हेलीपैड पर आयकर विभाग की टीमें तैनात
लोकसभा चुनावों को लेकर निर्वाचन आयोग, आयकर विभाग और एयरपोर्ट अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए देहरादून एयरपोर्ट पर एसओपी बना दी गई है। इसके साथ ही देहरादून एयरपोर्ट और सहस्त्रधारा हेलीपैड पर आयकर विभाग की टीमें तैनात कर दी […]