मेरठ में एक बार फिर से मेडा का बुलडोजर गरजा है। मेडा की टीम ने शुक्रवार को 12 से ज्यादा अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया। वहीं, इस बड़ी कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा है।
महायोजना 2031 को लेकर किए गए विस्तारीकरण के तहत लावड़ कस्बे को मेडा में शामिल कर लिया गया है। शुक्रवार को मेडा के जोनल अधिकारी व अवर अभियंता के नेतृत्व में चार जेसीबी की सहायता से मसूरी से लेकर लावड़ कस्बे तक 12 से अधिक कच्ची कॉलोनियों का ध्वस्तीकरण किया गया। यह कार्रवाई दिनभर लोगों में चर्चा का विषय बनी रही।