गोरखपुर विकास प्राधिकरण जल्द ही अपनी संपत्तियों का लैंड ऑडिट कराएगा। इसकी शुरुआत रामगढ़ताल परियोजना क्षेत्र की संपत्तियों से शुरू होगी।
गोरखपुर विकास प्राधिकरण जल्द ही अपनी संपत्तियों का लैंड ऑडिट कराएगा। इसकी शुरुआत रामगढ़ताल परियोजना क्षेत्र की संपत्तियों से शुरू होगी। लैंड ऑडिट के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग लखनऊ रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर कार्यवाहक निदेशक डॉ. पी कुंवर की टीम अगले सप्ताह गोरखपुर के दौरे पर आएगी। रामगढ़ताल एरिया में लैंड ऑडिट एक माह में कराने का मंडलायुक्त ने निर्देश दिया है।