गोरखपुर नगर निगम की टीम अपने भूमि पर अवैध कब्जों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह के नेतृत्व में टीम ने चार महीने में 64 एकड़ भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराई है।
गोरखपुर नगर निगम अपनी जमीन पर हुए कब्जे पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। पिछले चार महीने में अभियान चलाकर 64 एकड़ जमीन को सुरक्षित किया है। दो दिनों में अपनी करोड़ों की 1.556 हेक्टेयर जमीन को भी कब्जे से मुक्त करवा दिया। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह के नेतृत्व में टीम ने जंगल तिनकुनिया नंबर एक, सेमरा देवी प्रसाद और नौसड़ में यह कार्रवाई की है। शनिवार को जंगल तिनकुनिया की जमीन तार फेंसिंग कराकर सुरक्षित भी कर ली गई है। अब सोमवार से सेमरा देवी प्रसाद और नौसड़ की जमीन को भी सुरक्षित किया जाएगा।