गोरखपुर विकास प्राधिकरण की खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी परियोजना में 172 व्यावसायिक भूखंड के लिए पंजीकरण कराने की तिथि बढ़ा कर 11 मार्च कर दी गई है। दो मार्च तक भूखंड पंजीकृत कराने से वंचित नागरिक 11 मार्च तक पंजीकरण करा सकते हैं।
पंजीकरण विवरण पुस्तिका 1000 रुपये जीएसटी समेत उपलब्ध है। पंजीकरण से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राधिकरण के आधिकारिक वेवसाइट WWW.gdagkp.in पर भी उपलब्ध है।