बड़कोट। गंगनानी कुंड के पास जिला पंचायत की ओर से व्यावसायिक निर्माण कार्य का नंदगांव के ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्रामीणों ने प्रशासन की ओर से सीमांकन के लिए पहुंची राजस्व टीम को भी बैरंग लौटा दिया। इधर, एसडीएम बड़कोट का कहना है कि ग्रामीणों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा। जिला पंचायत यमुनाघाटी के प्रसिद्ध पौराणिक व धार्मिक गंगनानी कुंड के निकट व्यावसायिक गतिविधि के मकसद से निर्माण कार्य शुरू कर रही है, जिसकी भनक जब नंदगांव के ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने इसका विरोध कर काम बंद करवाया। ग्राम प्रधान बादर सिंह बिष्ट का कहना है कि यह पौराणिक धार्मिक महत्व से जुड़ा हुआ स्थल है। यहां हर साल मेला लगता है। ला स्थल के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं होने दी जाएगी। मामला एसडीएम बड़कोट तक पहुंचने पर एसडीएम ने सीमांकन को लेकर राजस्व विभाग की टीम भेजी। ग्रामीणों ने सीमांकन के लिए पहुंची टीम को बैरंग लौटा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर निर्माण कार्य नहीं होने देंगे। ग्रामीणों ने जिला पंचायत के साथ ही राजस्व विभाग की भूमिका पर सवाल उठाए और कहा कि बिना ग्रामीणों की सहमति ग्राम सभा की भूमि हस्तांतरित कैसे हो गई। गंगनानी कुंड वाली भूमि जिला पंचायत के नाम पर आज से नहीं दशकों पहले से है। जिला पंचायत चारधाम यात्रा को लेकर यहां देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्री विश्राम गृह का निर्माण करवा रही है।
Related Posts
फर्जी ट्रांजेक्शन दिखाकर शोरूम से 2.35 लाख के जेवर लिए
हल्द्वानी। नैनीताल रोड स्थित एक ज्वेलरी शॉप से पर्यटक दंपती 2.35 लाख की हीरे और सोने के जेवर लेकर फरार हो गया। शोरूम मालिक की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक बुधवार की शाम करीब तीन बजे एक दंपती नैनीताल रोड स्थित कृष्णा ज्वैलर्स के शोरूम पहुंचा। दोनों ने […]
जमीन के नाम पर महिला से हड़पे एक लाख रुपये
एक महिला से जमीन बेचने के नाम पर एक लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरती सिंह पत्नी धर्मेंद्र सिंह कुशवाह निवासी गली नंबर बी-10 न्यू सुभाषनगर ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें उन्होंने बताया था कि एक भूखंड का […]
दो माह में ही उखड़ने लगा 2.40 करोड़ का डामरीकरण
उत्तरकाशी। जिला मुख्यालय में बड़ेथी-मनेरा बाईपास रोड पर सालों बाद करीब 2.40 करोड़ की लागत से डामरीकरण हुआ, लेकिन यह दूसरे महीने में ही उखड़ने लगा है। इससे करोड़ों की लागत से हुए डामरीकरण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इधर, विभागीय अधिकारियों ने इसे दिखवाने की बात कही है। बीते मार्च-अप्रैल […]