लोक निर्माण विभाग ज्वालापुर विधानसभा के बहादराबाद क्षेत्र में चार करोड़ रुपये से कई सड़कों का चौड़ीकरण और नवीनीकरण करेगा। कांग्रेस विधायक इं. रवि बहादुर के प्रस्ताव पर यह कार्य होगा। विभाग ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता राजकुमार सिंह ने बताया कि सहदेवपुर से बोड़ाहेड़ी तक तीन किलोमीटर लंबी और साढ़े पांच फीट चौड़ी सड़क का उद्घाटन मंगलवार को विधायक रवि बहादुर की ओर से किया जाएगा। वहीं, कुछ दिन बाद 86 लाख रुपये की लागत से अलीपुर गांव की टूटी सड़क बनाई जाएगी। वहीं, 67 लाख रुपये की लागत से रोहालकी किशनपुर की आंतरिक गलियों और राजकीय खाद्यान्न गोदाम तक टाइल्स सड़क बनाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि करीब कुल चार करोड़ रुपये से कांग्रेस विधायक के प्रस्ताव पर यह कार्य किए जाएंगे।
Related Posts
अल्मोड़ा लोकसभा सीट से प्रत्याशी अजय टम्टा की पांच साल में चार गुना हो गई संपत्ति, इतना इजाफा
उत्तराखंड के अल्मोड़ा लोकसभा सीट से प्रत्याशी अजय टम्टा की पांच वर्ष में चल संपत्ति में चार गुना बढ़ गई है, वहीं अचल संपत्ति दो गुना से ज्यादा बढ़ गई है। उनकी अचल संपत्ति में भी करीब 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा की पांच वर्ष में चल संपत्ति में चार गुना […]
देवभूमि में गुंजायमान होगी देववाणी, राजभाषा संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बनाई योजना
राजभाषा देववाणी संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने योजना बनाई है। सभी 13 जिलों में एक-एक संस्कृत ग्राम चिह्नित किया गया है। पहली से पांचवीं तक हर जिले में 5 संस्कृत विद्यालय खुलेंगे। देवभूमि उत्तराखंड की राजभाषा देववाणी संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने सभी 13 जिलों में एक-एक […]
विद्यापीठ की भूमि पर अतिक्रमण देख बिफरीं सिटी मजिस्ट्रेट
ऋषिकुल विद्यापीठ के खाली पड़े तमाम प्लॉट पर अवैध कब्जे की शिकायत का संज्ञान लेते हुए सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान मौके पर पहुंचीं। उन्होंने भूमि को संरक्षित करने के निर्देश देते हुए विद्या पीठ के प्रधानाचार्य से 15 दिन के अंदर किरायेदारों का सत्यापन करने और विवरण प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने भूमि […]