सीएम धामी ने कहा कि पहले योजना कुछ लोगों के लिए बनती थी। लेकिन आज अंतिम छोर तक विकास पहुंच रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुरोला नगर पंचायत को आचार संहिता लगने से पहले नगर पालिका बनाने की घोषणा की। कहा, बड़कोट की पेजयल योजनाओं को अपनी घोषणाओं में शामिल किया जाएगा। सीएम धामी मंगलवार को उत्तरकाशी के बड़कोट में भव्य रोड शो किया। इसके बाद उन्होंने बड़कोट रामलीला मैदान में लाभार्थी सम्मान समारोह में भी शिरकत की। उनके साथ वह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद रहे। जनसभा को संबोधित करते हुए धामी ने कहा, प्रदेश का सौहार्द बिगाड़ने के लिए अब जो भी व्यक्ति राज्य के किसी भी क्षेत्र में हिंसा, आगजनी, दंगे करेगा उसकी संपत्ति को जब्त किया जाएगा।