नगर निगम प्रशासन की ओर से वीरभद्र मार्ग व एम्स रोड पर सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। इसमें सात दुकानदारों के चालान कर दो किलो पॉलिथीन जब्त की गई है। नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मंगलवार को निगम की टीम ने क्षेत्र के वीरभद्र मार्ग व एम्स रोड पर सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इसमें प्रतिष्ठानों में सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलिथीन का उपयोग करने पर सात दुकानदारों के चालान कर कुल तीन हजार पांच सौ रुपये वसूला गया है। साथ ही भविष्य में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग किए जाने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। छापेमारी के दौरान प्रतिष्ठानों से दो किलो प्लास्टिक व पॉलिथीन भी जब्त की गई है। उन्होंने क्षेत्र के सभी प्रतिष्ठान स्वामियों व नागरिकाें से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की है। साथ ही लोगों को पॉलिथीन के स्थान पर कपड़े या जूट के थैले उपयोग करने के लिए प्रेरित किया है।
Related Posts
उमड़ी इतनी भीड़ कि ‘जाम’ हो गया हरिद्वार, हाईवे से शहर तक रेंग-रेंग कर चल रहे वाहन
आज वीकेंड, गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी स्नान पर्व को लेकर हरिद्वार में भारी भीड़ उमड़ी है। दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत देशभर से लोग यहां पहुंचे हैं। हाल ये है कि घाटों पर तो भीड़ है ही, लेकिन हाईवे से लेकर शहर के अंदर तक भारी जाम लग गया। कुछ किलोमीटर का सफर लोगों ने […]
धामी नजूल पर काबिज 2600 परिवारों को सौंपेंगे स्वामित्व पत्र
रुद्रपुर। 50 वर्गमीटर से नीचे नजूल भूमि पर काबिज 2600 परिवारों को निशुल्क मालिकाना हक देने की फाइल तैयार हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी छह मार्च को गांधी पार्क में परिवारों को स्वामित्व पत्र सौपेंगे। विधायक शिव अरोरा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि वह 2600 परिवारों को घर-घर जाकर बुधवार को […]
केदारनाथ में हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे तीर्थयात्री
केदारनाथ धाम में पायलट की सूझबूझ बड़ा हादसा होने से टल गया। हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि हेलिपैड से 100 मीटर आगे पर इमरजेंसी लैंडिंग ही हुई है। उत्तराखंड में बड़ा हादसा टल गया। केदारनाथ धाम में हेलिकॉप्टर पायलट की सूझबूझ से यह हादसा होने से बचा। केदारनाथ धाम में […]