रानीपोखरी क्षेत्रवासियों की करीब तीन दशक पुरानी झीलवाला मार्ग निर्माण की मांग पूरी हो गई है। डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने 419.46 लाख की लागत से बनने वाले 1.40 किलोमीटर लंबे मार्ग का शिलान्यास किया। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता अनुभव नौटियाल और अपर सहायक अभियंता आशीष बिष्ट ने कहा कि दशकों पहले यह बैलगाड़ी और किसानों के लिए पैदल मार्ग था। जिसके किनारे से होकर नहर बहती थी। अब इस नहर मार्ग को वर्तमान यातायात दबाव के हिसाब से चौड़ा किया जा रहा है। जिसमें 600 मीटर तक नहर भूमिगत होगी। 800 मीटर तक नहर खुली रहेगी। जिसे छह माह में पूरा किया जाएगा। झीलवाला मार्ग बनाने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने लंबे समय तक आंदोलन किया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने विधायक को मौके पर बुलाकर समस्या बताई। विधायक ने इस मामले को सदन में उठाया। भट्ट ने कहा कि झीलवाला मार्ग बनने से करीब तीन परिवारों और किसानों को आवाजाही का लाभ मिलेगा।
Related Posts
धारानौला में आवासीय भवनों तक पहुंची आगं
अल्मोड़ा। जंगल की आग नगर के धारानौला में आवासीय भवनों के करीब पहुंच गई, इससे लोग दहशत में रहे। लोगों की सूचना पर दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई। बृहस्पतिवार शाम धारानौला के आवासीय भवनों के पास लगे जंगल में आग लग गई। कुछ देर बाद ही आग आवासीय […]
फिल्म श्रीदेव सुमन के पोस्टर का विमोचन
देहरादून रोड स्थित अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा कार्यालय में गढ़वाली फिल्म पहाड़ी रत्न श्रीदेव सुमन के पोस्टर का विमोचन किया गया। फिल्म 29 मार्च को सिनेमा हॉल में प्रदर्शित होगी।मंगलवार को महासभा के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ. राजे नेगी और फिल्म के निर्माता विक्रम सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से पोस्टर का विमोचन किया। विक्रम सिंह नेगी […]
मलबा आने बदरीनाथ-यमुनोत्री हाईवे बंद, जोशीमठ में रात घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर निकले लोग
लगातार हो रही बारिश से प्रदेशभर में कई सड़कें बंद हो गई है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पागल नाला में भारी मात्रा में मालबा आने के कारण अवरुद्ध हो गया है। बदरीनाथ धाम जाने वाले यात्रा वाहनों को पीपलकोटी, पाखी, तांगनी में रोका गया है। हाईवे से मलबा हटाने का काम जारी है। वहीं यमुनोत्री हाईवे […]