गरमपानी (नैनीताल)। कुमाऊं के साथ चारधाम को जोड़ने वाले खैरना-रानीखेत स्टेट हाईवे को टूलेन बनाने की कयावद शुरू हो गई है। टूलेन बनने से मार्ग पर यातायात सुगम होने के साथ सुरक्षित भी होगा। मंगलवार को गलक्सओ इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड नोएडा की तकनीकी टीम के अधिकारियों ने खैरना-रानीखेत स्टेट हाईवे का निरीक्षण किया। टीम की ओर से मार्ग पर आवाजाही करने वाले वाहनों की संख्या का पता लगाने के लिए कालिका मोड़ खैरना, पिलखोली, रीची और मछोड़ में सड़क किनारे कैमरे लगाए गए। कैमरे के माध्यम से तीन दिन तक मार्ग पर 24 घंटे आवाजाही करने वाले वाहनों की संख्या जुटाई जाएगी। मार्ग पर अगर 4500 वाहन रोजाना आवाजाही करते मिले तो मार्ग को टूलेन बनाने की कार्रवाई की जाएगी। टीम के इंजीनियर कपिल राणा ने बताया कि सड़क को टूलेन बनाने से पहली टीम की ओर से उक्त मार्ग पर आवाजाही करने वाले वाहनों की संख्या को कैमरों के माध्यम से पता लगाया जाएगा। खैरना-रानीखेत स्टेट हाईवे के टूलने बनने से रानीखेत, अल्मोड़ा, बागेश्वर, सोमेश्वर, द्वाराहाट, गैरसैंण, कर्णप्रयाग के साथ चारधाम मार्ग समेत अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में आवाजाही करने आने वाले सैलानियों और यात्रियों को जाम से छुटकारा मिलेगा। साथ ही यात्री समय से अपने-अपने क्षेत्रों में पहुंच पाएंगे।
Related Posts
आईएफएमएस पोर्टल बंद, नैनीताल जिले में 30 करोड़ के विकास कार्य ठप; लोनिवि का सात करोड़ रुपये फंसा
आईएफएमएस पोर्टल बंद होने के कारण जिले में 30 करोड़ के विकास कार्य ठप हो गए हैं। 20 मार्च से पोर्टल बंद है। आईएफएमएस पोर्टल बंद होने के कारण जिले में 30 करोड़ के विकास कार्य ठप हो गए हैं। 20 मार्च से पोर्टल बंद है। इस कारण बिल जनरेट नहीं हो पा रहे हैं। […]
केरल की तरह उत्तराखंड भी बनेगा आयुर्वेद का हब, इस पोर्टल पर होगा पंजीकरण; घर बैठे मिलेगी जानकारी
केरल की तर्ज पर उत्तराखंड को भी आयुर्वेद का हब बनाने के लिए सरकार की ओर से निजी आयुष चिकित्सालयों, वेलनेस सेंटर व आयुष थैरेपी सेवा देने वाले केंद्रों को अपणि सरकार पोर्टल से जोड़ा जा रहा है। केरल की तर्ज पर उत्तराखंड को भी आयुर्वेद का हब बनाने के लिए […]
100 बसों के बेड़े में ऋषिकेश डिपो की 12 बसें होंगी शामिल
चारधाम यात्रा के बसों के बेड़े में ऋषिकेश डिपो की 12 बसें शामिल होंगी। रोडवेज मुख्यालय की ओर से 100 बसों का बेड़ा बनाने की घोषणा की गई है। इस बेड़े में अलग-अलग 18 डिपो की बसें शामिल की जाएंगी। चारधाम यात्रा शुरू होने पर 10 मई से इस बेड़े में हरिद्वार, देहरादून ग्रामीण डिपो, […]