अयोध्या से उत्तराखंड के लिए आज से उड़ान प्रारंभ हो रही है। इसके साथ ही अयोध्या देश के नौ शहरों से जुड़ जाएगी और राम नगरी से कुल 22 उड़ानों की सुविधा उपलब्ध होगी।
रामनगरी अयोध्या से देवभूमि के लिए हवाई यात्रा का इंतजार खत्म हो गया है। बुधवार को पहली बार देहरादून एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाला विमान महर्षि वाल्मिकी हवाई अड्डे पर उतरेगा। इसके साथ ही अयोध्या धाम से देवभूमि की यात्रा अब और भी सुगम हो जाएगी। इसके चलते हवाई मार्ग के जरिए रामनगरी से जुड़ने वाले शहरों की संख्या भी बढ़कर नौ हो जाएगी। यही नहीं देहरादून की फ्लाइट के साथ ही अयोध्या से कुल 22 उड़ानें शुरू हो जाएंगी।देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और अयोध्या के बीच बुधवार से सीधी विमान सेवा शुरू करने को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से मंजूरी मिल गई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून के एयरपोर्ट से विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वहां से सुबह 9:40 बजे उड़ान भरने वाली फ्लाइट यहां सुबह 11:30 बजे पहुंचेगी। इसके बाद इधर से दोपहर 12:15 बजे फ्लाइट टेक ऑफ करेगी, जो दोपहर 1:55 बजे देहरादून में लैंड करेगी। ये विमान सेवा शुरू होने के साथ ही रामनगरी में उड़ानों की संख्या 22 हो जाएंगी। वहीं, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, जयपुर, अहमदाबाद, पटना, बेंगलुरू के साथ देहरादून भी रामनगरी से हवाई मार्ग से जुड़ने वाले शहरों की सूची में शामिल हो गया है।