नैनीताल। यदि आप अपना घर बनाना चाहते हैं और आपके पास पैसा नहीं है तो चिंता मत कीजिए। नैनीताल बैंक मात्र 8.40 फीसदी की दर से होम लोन उपलब्ध करा रहा है। बैंक ने तो यहां तक दावा किया है कि होम लोन मात्र 15 मिनट में स्वीकृत कर दिया जाएगा और टेक ओवर में किसी प्रकार का शुल्क बैंक नहीं लेगा। बैंक का यह विशेष आफर पहली मार्च से शुरू हुआ है जो 31 मार्च तक चलेगा। ऋण अदायगी का समय भी 30 साल रखा गया है। नैनीताल बैंक के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट संजय गुप्ता ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति ने किसी दूसरे बैंक से ऋण लिया है तो वह भी नैनीताल बैंक की इस योजना का लाभ ले सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदक के संबंध में समस्त जानकारियां उपलब्ध होने पर मात्र पंद्रह मिनट में लोन स्वीकृत कर दिया जाएगा। बैंक ने खाद एवं कृषि प्रसंस्करण इकाइयों को सरल शर्तों पर ऋण देने के लिए वेयरहाउस रसीद के तहत ऋण योजना भी चालू की है।
Related Posts
विद्यापीठ की भूमि पर अतिक्रमण देख बिफरीं सिटी मजिस्ट्रेट
ऋषिकुल विद्यापीठ के खाली पड़े तमाम प्लॉट पर अवैध कब्जे की शिकायत का संज्ञान लेते हुए सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान मौके पर पहुंचीं। उन्होंने भूमि को संरक्षित करने के निर्देश देते हुए विद्या पीठ के प्रधानाचार्य से 15 दिन के अंदर किरायेदारों का सत्यापन करने और विवरण प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने भूमि […]
139 करोड़ के बिजली बिल दबाए बैठे उत्तराखंड में सरकारी विभाग, भुगतान को दो दिन का अल्टीमेटम
मुख्य सचिव ने 20 मार्च तक सभी विभागों को बिजली बिल जमा करने के आदेश दिए है।सरकारी विभाग 139 करोड़ के बिजली बिल दबाए बैठे हैं। उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) का 139 करोड़ 88 लाख रुपये का बिजली बिल सरकारी विभाग दबाए बैठे हैं। अब मुख्य सचिव ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव […]
72 घंटे के भीतर पकड़ी 60 लाख की अवैध शराब, नकदी…उत्तराखंड में प्रवर्तन एजेंसियों की कार्रवाई
आचार संहिता प्रभावी होने के बाद 16 मार्च से 18 मार्च तक विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों ने 60 लाख से अधिक कीमत के अवैध शराब, मादक पदार्थ, अनाधिकृत नकदी एवं अन्य सामग्री सीज की है। प्रदेश में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के 72 घंटे के भीतर ही 60 लाख रुपये कीमत की अवैध […]